हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: पानी निकासी नहीं होने से नरकीय जीवन जीने को मजबूर लोग - भिवानी बारिश ताजा समाचार

ग्रामीणों की मांग है कि इस गली का दोबारा निर्माण करवाकर यहां पानी निकासी का प्रबंध किया जाए. पानी निकासी नहीं होने की वजह से गली में जलभराव की स्थिति बनी रहती है. जिससे बीमारियों का खतरा बना रहता है.

Water logging in Garwan village
Water logging in Garwan village

By

Published : Aug 21, 2020, 2:18 PM IST

भिवानी: लोहारू विधानसभा क्षेत्र का गरवां गांव इन दिनों बदहाल है. बारिश की वजह से गांव की गलियां कीचड़ और गंदगी से अटी पड़ी हैं. पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि 10-12 साल पहले गांव की गली को पक्का किया गया था. तभी से यहां जलभराव की स्थिति बनी हुई है. इस समस्या को लेकर कई बार उन्होंने अधिकारियों से लेकर मंत्री तक बात की. लेकिन ये समस्या जस की तस है.

पानी निकासी नहीं होने से नरकीय जीवन जीने को मजबूर लोग

ग्रामीणों की मांग है कि इस गली का दोबारा निर्माण करवाकर यहां पानी निकासी का प्रबंध किया जाए. पानी निकासी नहीं होने की वजह से गली में जलभराव की स्थिति बनी रहती है. जिससे बीमारियों का खतरा बना रहता है. इसके अलवा हर तीसरे दिन यहां फिसलने की वजह से हादसे भी होते रहते हैं. इसलिए ग्रामीण सरकार से इसे दुरुसत करने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 23 अगस्त को 5 जिलों में होगी पीटीआई पदों के लिए लिखित परीक्षा, जानें नए नियम

हैरानी की बात तो ये है कि ये समस्या यहां करीब 10 साल से बनी हुई है. लेकिन अभी तक ना गांव के सरपंच का इस तरफ ध्यान गया. ना अधिकारियों का और ना ही सरकार के किसी नुमाइंदे का. ग्रामीणों को इस समस्या से निजात कब मिलेगी अब ये बड़ा सवाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details