हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: इंदीवाली गांव में अधूरा पड़ा नाले का काम, परेशानी में ग्रामीण - भिवानीअधूरा नाले का काम

इंदीवाली गांव में काफी वक्त से नाले का काम अधूरा पड़ा है. जिस वजह से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

water logging in front of school due to incomplete work of drainage in bhiwani
भिवानी: इंदीवाली गांव में अधूरा पड़ा नाले का काम, परेशानी में ग्रामीण

By

Published : Aug 26, 2020, 1:47 PM IST

भिवानी: इंदीवाली गांव में नाले का काम अधूरा पड़े होने की वजह से राजकीय हाई स्कूल के सामने गंदा पानी भर गया है. जिस वजह से ग्रामीणों को भरी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि फिलहाल स्कूल बंद है. अगर स्कूल खुला होता तो ऐसे में छात्रों को स्कूल आने-जाने में समस्या का सामना करना पड़ता.

स्कूल स्टाफ की मानें तो वो कई बार इस मामले को पंचायत के सामने रख चुके हैं, लेकिन पंचायत ने समाधान निकालने की बजाए स्कूल के मेन गेट को ही दूसरी जगह शिफ्ट कर गिया. पंचायत ने नाले का काम पूरा कराने की जगह स्कूल के पिछले हिस्से में नया गेट लगवा दिया.

बता दें कि इंदीवाली गांव के बस स्टैंड पर मुख्य मार्ग के साथ राजकीय उच्च विद्यालय का भवन बना हुआ है. बस स्टैंड से गांव में जाने वाले रास्ते पर नाले का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन कुछ समय बाद ही उस निर्माण कार्य को बंद करवा दिया गया.

इसके चलते स्कूल के मुख्य गेट के सामने गंदे पानी का तालाब बन गया. धीरे-धीरे ये गंदा पानी पूरी गली में फैल गया. फिलहाल ये गली गंदे पानी के कारण बंद हो गई है. गली बंद होने की वजह से ग्रामीणों को गांव जाने के लिए दूसरी गली का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़िए:रेवाड़ी: श्रमिक के हत्यारों ने गुरुग्राम में भी की थी तीन लोगों की हत्या

सरपंच प्रतिनिधि कंवरपाल ने बताया कि नाले के नाम पर राजनीति हो रही है. गंदे पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण शुरू किया गया था, लेकिन बाद में उसे बंद करवा दिया गया. इस बारे में मुख्याध्यापक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पानी की समस्या के बारे में उन्होंने पंचायत को अवगत करवाया था. पंचायत ने अब स्कूल में प्रवेश के लिए दूसरा गेट लगवा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details