भिवानी: इंदीवाली गांव में नाले का काम अधूरा पड़े होने की वजह से राजकीय हाई स्कूल के सामने गंदा पानी भर गया है. जिस वजह से ग्रामीणों को भरी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि फिलहाल स्कूल बंद है. अगर स्कूल खुला होता तो ऐसे में छात्रों को स्कूल आने-जाने में समस्या का सामना करना पड़ता.
स्कूल स्टाफ की मानें तो वो कई बार इस मामले को पंचायत के सामने रख चुके हैं, लेकिन पंचायत ने समाधान निकालने की बजाए स्कूल के मेन गेट को ही दूसरी जगह शिफ्ट कर गिया. पंचायत ने नाले का काम पूरा कराने की जगह स्कूल के पिछले हिस्से में नया गेट लगवा दिया.
बता दें कि इंदीवाली गांव के बस स्टैंड पर मुख्य मार्ग के साथ राजकीय उच्च विद्यालय का भवन बना हुआ है. बस स्टैंड से गांव में जाने वाले रास्ते पर नाले का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन कुछ समय बाद ही उस निर्माण कार्य को बंद करवा दिया गया.