हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: पॉश इलाके में पानी की पाइपलाइन का काम लटका, एक महीने से बह रहा सड़कों पर पानी - haryana news in hindi

जिले में पेयजल लाइन का काम अधर में लटका हुआ है. साथ ही सड़कों पर हजारों लीटर पेयजल व्यर्थ बह रहा है. लेकिन संबंधित विभाग से बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई भी सुध नहीं ले रहा है.

भिवानी
पानी की पाइपलाइन का काम लटका

By

Published : Jan 23, 2020, 1:33 PM IST

भिवानी: जिले के पॉश इलाके नेकीराम पुस्तकालय के पास पेयजल लाइन का काम अधर में लटका हुआ है. जिसको लेकर करीब एक महीने से पानी सड़कों पर व्यर्थ बह रहा है. इस बारे में संबंधित विभाग जरा भी ध्यान नहीं दे रहा है.

पिछले काफी समय से नेकीराम पुस्तकालय के सामने पीने के पानी की पाइप लाइन का काम चल रहा था. जिसको लेकर ये कार्य एक महीने से अधर में लटका हुआ है और साथ ही पेयजल सड़कों पर हजारों लीटर पेयजल व्यर्थ बह रहा है. राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पानी की पाइपलाइन का काम लटका,देखें वीडियो

सड़कों पर बह रहा है हजारों लीटर पानी

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पेयजल लीकेज होने की वजह से यहां सड़कों पर हजारों लीटर पानी जमा हो जाता है. जिसकी वजह से आने-जाने वाले वाहनों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही सड़क भी टूटती जा रही है. लेकिन संबंधित विभाग में बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई भी सुध नहीं ले रहा है.

ये भी पढ़े-आज होगी जेजेपी-बीजेपी के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की बैठक, बुढ़ापा पेंशन होगा विशेष मुद्दा

ABOUT THE AUTHOR

...view details