भिवानी: जिले के पॉश इलाके नेकीराम पुस्तकालय के पास पेयजल लाइन का काम अधर में लटका हुआ है. जिसको लेकर करीब एक महीने से पानी सड़कों पर व्यर्थ बह रहा है. इस बारे में संबंधित विभाग जरा भी ध्यान नहीं दे रहा है.
पिछले काफी समय से नेकीराम पुस्तकालय के सामने पीने के पानी की पाइप लाइन का काम चल रहा था. जिसको लेकर ये कार्य एक महीने से अधर में लटका हुआ है और साथ ही पेयजल सड़कों पर हजारों लीटर पेयजल व्यर्थ बह रहा है. राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.