भिवानी: शनिवार को हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने भिवानी के दो गांवों में जलघरों का उद्घाटन किया. उन्होंने नंदगांव में आठ करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से बने जलघर और देवसर गांव में 6 करोड़ 7 लाख रुपये की लागत से निर्मित जलघर का उद्घाटन किया. इसके बाद बनवारी लाल ने कहा कि जल्द ही देवसर गांव को महाग्राम योजना में शामिल किया जाएगा.
जिससे ग्रामीणों को 75 लीटर की जगह रोजाना 135 लीटर प्रति व्यक्ति पेयजल मिलेगा. इसके अलावा भूमिगत पानी की उपलब्धता और जरूरत के अनुसार पर्याप्त पेयजल के लिए ट्यूबवेल लगवाए जाएंगे. उन्होंने नंदगांव में एक अतिरिक्त वाटर टैंक के निर्माण करवाने की भी घोषणा की. सहकारिता मंत्री ने नीमड़ीवाली गांव में जलघर का औचक निरीक्षण भी किया और पानी की गुणवत्ता चेक की, जो कि जांच में सही मिली.
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नागरिकों के सामने पेयजल की किल्लत नहीं रहने दी जाएगी. उन्होंने गांव नंदगांव के अलावा क्षेत्र के गांव राजगढ़, रूपगढ़, ढाणी जंगा, झरवाई, नरसिंहवास व धिराणा कलां में भी पर्याप्त पेयजल के लिए भूमिगत पानी उपलब्ध होने की स्थिति में ट्यूबवेल लगवाने की घोषणा की. उन्होंने नंदगांव के नवनिर्मित जलघर का सौंदर्यीकरण कराने हेतु मौके पर मौजूद विभाग के अधिकारियों को एस्टीमेट भिजवाने के निर्देश दिए.