हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में कैबिनेट मंत्री ने किया जलघरों का उद्घाटन, बोले- देवसर गांव को महाग्राम योजना में किया जाएगा शामिल - सहकारिता मंत्री बनवारी लाल

कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल ने भिवानी के दो गांवों में जलघरों का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही देवसर गांव को महाग्राम योजना में शामिल किया जाएगा. जिससे गांव के लोगों को पीने के पानी से लेकर सीवरेज की अच्छी सुविधा मिलेगी.

water houses inauguration in bhiwani
water houses inauguration in bhiwani

By

Published : May 13, 2023, 4:23 PM IST

भिवानी: शनिवार को हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने भिवानी के दो गांवों में जलघरों का उद्घाटन किया. उन्होंने नंदगांव में आठ करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से बने जलघर और देवसर गांव में 6 करोड़ 7 लाख रुपये की लागत से निर्मित जलघर का उद्घाटन किया. इसके बाद बनवारी लाल ने कहा कि जल्द ही देवसर गांव को महाग्राम योजना में शामिल किया जाएगा.

जिससे ग्रामीणों को 75 लीटर की जगह रोजाना 135 लीटर प्रति व्यक्ति पेयजल मिलेगा. इसके अलावा भूमिगत पानी की उपलब्धता और जरूरत के अनुसार पर्याप्त पेयजल के लिए ट्यूबवेल लगवाए जाएंगे. उन्होंने नंदगांव में एक अतिरिक्त वाटर टैंक के निर्माण करवाने की भी घोषणा की. सहकारिता मंत्री ने नीमड़ीवाली गांव में जलघर का औचक निरीक्षण भी किया और पानी की गुणवत्ता चेक की, जो कि जांच में सही मिली.

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नागरिकों के सामने पेयजल की किल्लत नहीं रहने दी जाएगी. उन्होंने गांव नंदगांव के अलावा क्षेत्र के गांव राजगढ़, रूपगढ़, ढाणी जंगा, झरवाई, नरसिंहवास व धिराणा कलां में भी पर्याप्त पेयजल के लिए भूमिगत पानी उपलब्ध होने की स्थिति में ट्यूबवेल लगवाने की घोषणा की. उन्होंने नंदगांव के नवनिर्मित जलघर का सौंदर्यीकरण कराने हेतु मौके पर मौजूद विभाग के अधिकारियों को एस्टीमेट भिजवाने के निर्देश दिए.

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने कहा कि जलघरों का तो निर्माण करवाया जा सकता है, लेकिन पानी को बनाया नहीं जा सकता है. ये कुदरत की देन है, इसलिए हमें पानी की बर्बादी को रोकना होगा. उन्होंने कहा कि पानी की बर्बादी रोकने के लिए गांवों में कमेटियों का गठन करें, ताकि पानी को व्यर्थ बहाने वालों को तुरंत प्रभाव से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में डॉक्टरों की कमी पर चौंकाने वाला खुलासा, हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

इस दौरान बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ ने गांव देवसर को गोद लेने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि देवसर गांव में आदर्श ग्राम योजना के तहत 50 लाख रुपये के विकास कार्य करवाए जाएंगे. उन्होंने गांव की गौशाला में शैड व चारे के लिए पांच-पांच लाख रुपये यानी कुल दस लाख रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि गांव देवसर में 25 लाख रुपये की लागत से गलियों का निर्माण तथा देवसर माता मंदिर से लोहारू रोड़ तक सड़क मार्ग का निर्माण करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details