भिवानी: गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर के अनेक भागों में पेयजल संकट गहराने लगा है. शहर के कई हिस्से तो ऐसे है जहां या तो पानी आता ही नहीं. यदि पानी आ जाए तो वह पीने लायक नहीं होता. शनिवार को घंटाघर स्थित पानी की टंकी में पानी ना आने को लेकर महिलाओं शिकायत की.
कृष्णा कालोनी निवासी महिलाओं ने बताया कि पिछले 15 दिनों से उनके यहां पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है. इस कारण उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भूमिगत जल पीने लायक नहीं है. इन महिलाओं ने बताया कि पिछले 15 दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है, जबकि उन्हें सूचना मिलती है कि पेयजल सप्लाई छोड़ी गई हैय