हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में बढ़ती गर्मी के साथ ही पेयजल का संकट गहराया - भिवानी पेयजल संकट

बढ़ते गर्मी के साथ ही भिवानी में पेयजल का संकट बढ़ता ही जा रहा है. जिले के कई जगह पर पेयजल की समस्याओं को लेकर महिलाओं ने प्रशासन से मांग की है.

water crisis in bhiwani
water crisis in bhiwani

By

Published : May 16, 2020, 10:38 PM IST

भिवानी: गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर के अनेक भागों में पेयजल संकट गहराने लगा है. शहर के कई हिस्से तो ऐसे है जहां या तो पानी आता ही नहीं. यदि पानी आ जाए तो वह पीने लायक नहीं होता. शनिवार को घंटाघर स्थित पानी की टंकी में पानी ना आने को लेकर महिलाओं शिकायत की.

कृष्णा कालोनी निवासी महिलाओं ने बताया कि पिछले 15 दिनों से उनके यहां पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है. इस कारण उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भूमिगत जल पीने लायक नहीं है. इन महिलाओं ने बताया कि पिछले 15 दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है, जबकि उन्हें सूचना मिलती है कि पेयजल सप्लाई छोड़ी गई हैय

जब वे मोटर चलाते हैं तो नलकों से बदबूदार दूषित पानी ही निकलता है. पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर वे जन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मिल चुकी है. इसके अलावा उन्होंने अपने क्षेत्र के पार्षदों को भी समस्या से अवगत कराया है.

कुछ दिन पूर्व विधायक घनश्याम सर्राफ के नाम शिकायत भेजी थी, लेकिन कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details