हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में अनूठी तरह से मनाया विश्व परिवार दिवस: मामा की स्मृति में लगाए 100 पौधे

विश्व परिवार दिवस के मौके पर ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ के जिला महासचिव व पर्यावरण प्रहरी विनोद पिंकू ने भिवानी के भीम स्टेडियम में अपने मामा सुरेंद्र पाल चौहान की स्मृति में हैज व पीपल के 100 पौधें लगाएं.

Vinod Pinku celebrated World Family Day
Vinod Pinku celebrated World Family Day

By

Published : May 15, 2021, 5:34 PM IST

भिवानी: प्रदेश भर में कोरोना की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ रही है. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद ऑक्सीजन की कमी भी देखी जा रही है, जो कि काफी चिंता का विषय है. विश्व परिवार दिवस के मौके पर ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ के जिला महासचिव व पर्यावरण प्रहरी विनोद पिंकू ने भिवानी के भीम स्टेडियम में अपने मामा सुरेंद्र पाल चौहान की स्मृति में हैज व पीपल के 100 पौधें लगाएं.

इस मौके पर विनोद पिंकू ने कहा कि इस वर्ष उन्होंने 1100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. पर्यावरण प्रहरी विनोद सांगा ने कहा कि आज मनुष्य द्वारा प्रकृति से किए गए खिलवाड़ का ही नतीजा है कि अनेकों बीमारियां फैली हुई हैं.

उन्होंने कहा कि इस बीमारियों को सिर्फ स्वच्छ वातावरण से ही खत्म किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि वृक्ष धरती का श्रृंगार होते हैं. पेड़-पौधों बिना पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं हैं. भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन के लिए अधिक से अधिक पौधें लगाना हर जागरूक नागरिक की नैतिक जिम्मेवारी बनती है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बुजुर्ग पेड़ों को जल्द मिलेगी पेंशन! वन विभाग ने लिस्ट बनानी की शुरू

विनोद सांगा ने कहा कि आज विनोद पिंकू ने अपने मामा की स्मृति में 100 पौधें लगाए हैं तथा हमें भी अपने व परिजनों के जन्मदिन, शादी सालगिरह, महापुरूषों व बुजुर्गो की याद में पीपल, नीम व बरगद की त्रिवेणी लगानी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज देश भर में ऑक्सीजन के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है, लेकिन समय रहते पौधें लगाने का महत्व समझना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details