भिवानी: प्रेमनगर गांव के लोगों ने अपने पूर्वजों की जमा पूंजी यानी 168 एकड़ पंचायती भूमि में से 137 एकड़ सीबीएलयू के लिए तथा 37 एकड़ भूमि मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए हरियाणा सरकार को दान कर दी. अब उसी भूमि पर बन रहे सीबीएलयू संस्थान में अपने अधिकारों तथा मेडिकल कॉलेज का निर्माण करवाने को लेकर वो प्रदर्शन (Villagers protested in Bhiwani) करने के मजबूर है.
प्रेमनगर गांव के ग्रामीण पिछले दो वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं तथा पिछले एक वर्ष से भी ज्यादा समय से धरने पर बैठे हैं. इसी संघर्ष के तहत गांव के पंचायत घर में ग्रामीण एकत्रित हुए तथा सीबीएलयू की नौकरियों व शैक्षणिक सीटों में आरक्षण व अन्य मांगें तथा मेडिकल कॉलेज के निर्माण को पूरा करवाने के लिए चल रहे धरने को मजबूत करगें. और हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का विरोध करेंगे.