भिवानी: भिवानी में पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुतला फूंककर रोष जाहिर किया. ग्रामीण रामकिशन फौजी द्वारा बीते दिनों अनुसूचित जाति के लोगों व डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ विरोध जता रहे थे. इस प्रदर्शन में जिले के कस्बा बवानीखेड़ा स्थित शहीद गुलाब सिंह पार्क में शुक्रवार को बलियाली, रतेरा, पुर, सिवाड़ा, खरक, कलिंगा, जमालपुर, पपासो, रोहणात, निनान, नाथुवास, पालुवास, जीताखेड़ी, अलखपुरा आदि गांवों के ग्रामीण एकत्रित हुए और पूर्व सीपीएस के सामाजिक बहिष्कार की चेतावनी देते हुए जमकर नारेबाजी की.
इस मौके पर ग्रामीण सुखबीर दहिया बलियाली, भूप सिंह जाटु लोहारी, सुंदर जाटु लोहारी, कृष्ण जमालपुर, पूर्व सरपंच ईश्वर सहित अन्य प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बीते दिनों गांव तिगड़ाना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की थी. जिसके कारण जनता में रोष है.
पढ़ें:सिरसा में आमरण अनशन पर बैठा वृद्ध किसान, मांगें नहीं माने जाने तक आमरण अनशन जारी रखने की दी चेतावनी