भिवानी: खरकड़ी माखवान से आलमपुर लिंक रोड की हालत खस्ता हो चुकी है. रोड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है परंतु प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है. इस रोड़ पर यात्रा करने वाले ग्रामीण हर समय खतरे से जूझते रहते हैं.
ग्रामीणों ने प्रशासन से रोड की तुरंत मरम्मत करवाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि यह लिंक रोड काफी समय से टूटा पड़ा है. इससे वाहन चालकों का समय और धन बर्बाद होता है.
ग्रामीणों को थिलोड़ और अन्य मार्गों से होकर गांव में आना पड़ता है. इस बारे में वे प्रशासन को भी कई बार सूचित कर चुके हैं परंतु समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पा रहा.
ये भी पढ़ें:सोनीपत में शराबी का कबूलनामा, सस्ती के चक्कर में खरीदते हैं अवैध शराब
ग्रामीणों ने सड़क मार्ग की जल्द से जल्द मरम्मत करने की मांग की है. साथ ही खरकड़ी माखवान से आलमपुर लिंक रोड को तुरंत मरम्मत करवाई जाए. जिससे ग्रामीणों थिलोड़ और अन्य मार्गों से होकर नहीं गुजरना पड़े, इस बारे में एसडीओ बलजीत गिल ने ग्रामीणों को बताया कि जल्द ही समस्या का समाधान करवाया जाएगा.