हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का दिखा असर, लाभार्थियों ने पीएम मोदी का जताया आभार - विकसित भारत संकल्प यात्रा

viksit bharat sankalp yaatra in Bhiwani:हरियाणा के भिवानी में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा मंड़ाण गांव दिनोद गांव और ईशवरलाल गांव पहुंची. ग्रामीणों ने बताया कि इस योजना के तहत उन्हें लाभ मिला है. पेंशन के कार्ड बन गए हैं. स्वास्थ्य सेवाओं का भी लाभ पहुंचा है.

viksit bharat sankalp yaatra in Bhiwani
viksit bharat sankalp yaatra in Bhiwani

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 1, 2024, 6:59 PM IST

भिवानी में विकसित भारत संकल्प यात्रा

भिवानी:देशभर में आम जनता तक केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ देने के उद्देश्य से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा का असर अब दिखने लगा है. नए साल के साथ ही हरियाणा के भिवानी जिला में मंड़ाण, ईशरवाल, दिनोद गांव में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्रामीणों ने स्वागत किया. इस दौरान विभिन्न विभागों की स्टॉलें लगाकर अधिकारियों ने वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, प्रॉपर्टी आईडी, उज्ज्वला योजना सहित बिजली व पानी की समस्याओं को मौके पर ही निपटाया.

इस मौके पर मौजूद जनसमूह ने संकल्प लेकर अपने राष्ट्र को विकसित राष्ट्र शपथ ली. यात्रा के दौरान कि ग्रामीणों को बताया गया कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के माध्यम से पिछले साढे 9 सालों में भारत कितना आगे बढ़ा है, उसकी झलक को भी इस गाड़ी के माध्यम से दर्शाई गई. मंच के माध्यम से बताया गया कि संकल्प से सिद्धि की ओर भारत अग्रसर है.

योजना के लाभार्थियों ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से उन्हें विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी नीतियों का पता चला है. राज्य सरकार की बेहतर नीतियों की बदौलत उनकी घर बैठे वृद्धावस्था पेंशन बनी है. इसके साथ ही उन्हें अन्न योजना के तहत अनाज मिलता है. जिससे वे अपना जीवन आसानी से गुजार पा रहे हैं. वही लाभार्थी राजबीर ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत उनका छाती का एक्स-रे व जरूरी टैस्ट हुए है, ये सेवाएं उन्हें मुफ्त मिली है. साथ ही उनकी पेंशन के कागज भी बन गए हैं.

ये भी पढ़ें:नए साल के पहले दिन हरियाणा सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, IAS विजय दहिया, जयवीर सिंह आर्य को भी मिली पोस्टिंग

ये भी पढ़ें:हिट एंड रन कानून में संशोधन के खिलाफ सोनीपत में ट्रांसपोर्टरों का प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details