भिवानी:देशभर में आम जनता तक केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ देने के उद्देश्य से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा का असर अब दिखने लगा है. नए साल के साथ ही हरियाणा के भिवानी जिला में मंड़ाण, ईशरवाल, दिनोद गांव में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्रामीणों ने स्वागत किया. इस दौरान विभिन्न विभागों की स्टॉलें लगाकर अधिकारियों ने वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, प्रॉपर्टी आईडी, उज्ज्वला योजना सहित बिजली व पानी की समस्याओं को मौके पर ही निपटाया.
इस मौके पर मौजूद जनसमूह ने संकल्प लेकर अपने राष्ट्र को विकसित राष्ट्र शपथ ली. यात्रा के दौरान कि ग्रामीणों को बताया गया कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के माध्यम से पिछले साढे 9 सालों में भारत कितना आगे बढ़ा है, उसकी झलक को भी इस गाड़ी के माध्यम से दर्शाई गई. मंच के माध्यम से बताया गया कि संकल्प से सिद्धि की ओर भारत अग्रसर है.