भिवानी: बुधवार रात करीब 8 बजे की बात है. भिवानी के पशुचिकित्सा पॉलीक्लिनिक में इलाज करने वाले डॉक्टरों को फोन किया गया कि एक बछड़े का एक्सीडेंट हो गया है. बछड़ा गंभीर रूप से घायल है और अचेत अवस्था में है. ये खबर सुनकर डॉक्टरों ने ना तो रात का बहाना बनाया और ना ही कोई आनाकानी की. उन्होंने बछड़े का इलाज करने का जिम्मा उठाया और कहा उसे पॉलीक्लिनिक लेकर आइये.
सूचना मिलते ही डॉक्टर सुभाष और राकेश कुमार तुरंत वेटरनरी पॉलीक्लिनिक भिवानी पहुंचे. करीब साढ़े आठ बजे बछड़े को भिवानी वेटरनरी पॉलीक्लिनिक में लाया गया. जब बछड़ा अस्पताल में पहुंचा तो उसकी हालत बहुत खराब थी. उसको काफी ज्यादा जख्म लगे थे और उसका गुदा फट गया था. पॉलीक्लिनिक में कार्यरत डॉक्टर सुभाष और राकेश कुमार ने तुरंत उसका इलाज शुरू किया. लेकिन बछड़े की हालत ऐसी थी कि सामान्य इलाज से उसे कोई फायदा नहीं होता. इसलिए इमरजेंसी ऑपरेशन करने का फैसला लिया गया.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में लागू होगी सांझी डेयरी योजना, प्रदेश में बनेंगे 6 पशु चिकित्सा पॉलीक्लिनिक