हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Firing in Panipat: पुलिस पर फायर कर भागे वाहन चोर आपस में भिड़े, फायरिंग में एक घायल, तीन पकड़े गए - Vehicle thieves ran away after firing on police

पानीपत पुलिस टीम पर फायरिंग (Firing on Panipat Police) कर भागे वाहन चोर गिरोह आपसी कहासुनी के चलते आपस में ही भिड़ गए. इस दौरान एक बदमाश ने गोली चला दी. जिससे गिरोह का एक साथी घायल हो गया. बदमाश उसका इलाज कराने राजस्थान ले गए, जहां सभी धरे गए.

Firing on Panipat Police
Firing on Panipat Police

By

Published : Nov 16, 2022, 8:47 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 8:54 PM IST

भिवानी: पुलिस टीम पर फायरिंग (Firing on Panipat Police) का मामला सामने आया है. वहीं फायरिंग कर भाग रहे वाहन चोर गिरोह (Vehicle thieves) में आपसी कहासुनी भी हो गई. जिससे आपस में ही गोली चल गई. गोली चलने से एक बदमाश घायल हो गया. गोली उसके कंधे पर जा लगी. गिरोह में शामिल बदमाश घायल साथी का इलाज कराने राजस्थान के एक अस्पताल में ले गया. अस्पताल से मिली सूचना पर राजस्थान पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार (Vehicle thief gang caught) कर लिया. वहीं घायल आरोपी का जयपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घटना शहर के तोशाम हांसी मार्ग की है. मंगलवार देर शाम लग्जरी वाहन चोरी करने वाले गिरोह के बदमाशों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस पर बीरण निवासी पवन, सतीश व संदीप उर्फ मटरू पर राहुल ने गोली चला दी. वह बड़सी जाटान का रहने वाला है. गोली पवन के कंधे पर लगी. जिससे वह घायल हो गया. बताया जा रहा है कि पवन और राहुल के बीच में तीन-चार दिन पहले कहासुनी हुई थी.

जिसको लेकर ही राहुल ने फायर किया था. घटना के बाद सभी आरोपी राजस्थान भाग गए. घायल पवन का इलाज करवाने के लिए आरोपी उसे चिड़ावा के अस्पताल ले गए. चिकित्सक ने घटना के बारे में राजस्थान पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर तोशाम पुलिस से संपर्क किया.

पढ़ें: पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान पकड़ी भिवानी में अवैध शराब, ड्राइवर और उसका साथी गिरफ्तार

तोशाम पुलिस से मिली जानकारी के बाद आरोपियों को गिरफ्तार (Vehicle thief gang caught) कर लिया गया. घायल को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है. राजस्थान पुलिस की सूचना के बाद तोशाम पुलिस भी देर रात मौके पर पहुंची. अब तोशाम पुलिस तीनों आरोपियों को लेकर आएगी. थाना प्रभारी सूखबीर सिंह जाखड़ ने बताया कि पानीपत सीआईए टीम की शिकायत पर बीरण निवासी तीन युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. घायल पवन का बयान लेने के लिए पुलिस टीम जयपुर गई है.

पुलिस टीम पर फायरिंग कर हुए थे फरारइस लग्जरी वाहन चोर गिरोह के पीछे पानीपत सीआईए टीम लगी हुई थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस इनके ठिकाने पर पहुंची लेकिन आरोपी चोरी की दो गाड़ियों को बेचने गए हुए थे. पानीपत सीआईए ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए दो टीमों का गठन किया. एक टीम को रोहतक व दूसरी टीम को तोशाम में तैनात किया गया.

पुलिस ने तोशाम स्थित किराए के मकान पर लौट रहे पवन, सतीश व संदीप उर्फ मटरू के वाहन को रुकने का इशारा किया. इस पर एक बदमाश ने सीआईए टीम पर फायर कर दिया. हमले में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. पुलिस टीम ने भी बचाव में हवाई फायर किए लेकिन तीनों आरोपी भाग गए. पानीपत सीआईए टीम की रिपोर्ट पर तोशाम पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

पढ़ें:पानीपत में नाबालिग छात्रा से रेप, ट्यूशन टीचर के भाई पर आरोप

लग्जरी गाड़ियां चोरी करता था गिरोहपानीपत सीआईए के अनुसार भिवानी जिले के बीरण गांव निवासी पवन, सतीश, संदीप उर्फ मटरू व राहुल गिरोह बनाकर लग्जरी गाड़ियां चोरी करते हैं. आरोपी पानीपत से महंगी गाड़ियां चोरी कर उन्हें बेचते थे. इसके लिए आरोपियों ने तोशाम में किराए का मकान ले रखा था.

Last Updated : Nov 16, 2022, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details