हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गर्मी का पारा बिगाड़ रहा सब्जियों का गणित, नहर में पानी नहीं, खेतों में खराब हो रही सब्जियां - Water crisis in Bhiwani

इन दिनों अधिक गर्मी पड़ने की वजह से किसानों की बैंगन, खीरा, ककड़ी और भिंडी की फसल खराब होने लगी (Vegetables getting spoiled in the fields in Bhiwani) है. किसानों को सब्जी की फसल के लिए उचित पानी भी नहीं मिल रहा है. पानी न मिलने की वजह से फसल सूखती जा रही है. बैंगन और भिड़ी तो लगभग तबाह हो चुकी है. यही हाल रहा तो सभी फसलों के यही हालत होंगे. ऐसे में आने वाले दिनों में सब्जियां और महंगी हो सकती है. किसानों ने सरकार से मांग की है कि फसलों के लिए नहरों में पानी छोड़ा जाए, नहीं तो उनकी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगी.

Vegetables getting spoiled in the fields in Bhiwani
खेतों में खराब हो रही सब्जियां

By

Published : May 7, 2022, 7:09 PM IST

भिवानी: इन दिनों अधिक गर्मी पड़ने की वजह से किसानों की बैंगन, खीरा, ककड़ी और भिंडी की फसल खराब होने (Vegetables getting spoiled in the fields in Bhiwani) लगी है. किसानों को सब्जी की फसल के लिए उचित पानी भी नहीं मिल रहा है. पानी न मिलने की वजह से फसल सूखती जा रही है. बैंगन और भिड़ी तो लगभग तबाह हो चुकी है. यही हाल रहा तो सभी फसलों के यही हालत होंगे. ऐसे में आने वाले दिनों में सब्जियां और महंगी हो सकती है.

वहीं, अपनी फसलों में नमी बनाए रखने के लिए किसानों को पानी भी नहीं मिल (Water crisis in Bhiwani) रहा है. ऐसे में किसानों के सामने एक बड़ी दुविधा खड़ी हो गई है. क्योंकि न तो ट्यूबवेल से पानी मिल रहा है और न ही नहरों से. जिसकी वजह से फसल अब सूखती जा रही है. किसान मांगेराम और कमलेश ने बताया कि उन्होंने भिंडी, बैंगन, खीरा और ककड़ी की फसल अपने खेतों में लगाई है. लेकिन, अधिक गर्मी और पानी की कमी के चलते उनकी फसलें बर्बाद हो रही हैं.

गर्मी का पारा बिगाड़ रहा सब्जियों का गणित.

उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि इस बार फसल अच्छी होगी और वे लोग अच्छी कमाई कर सकेंगे. लेकिन, ऐसा होता दिख नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि फसलों के लिए नहरों में भी पर्याप्त पानी नहीं आ रहा है. वहीं, गर्मी अधिक होने की वजह से भिड़ी, बैंगन, ककड़ी की फसल अब सूखने लगी है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि फसलों के लिए नहरों में पानी छोड़ा जाए, नहीं तो उनकी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगी और वे भीख मांगने की कगार पर पहुंच जाएंगे.

ये भी पढ़ें:नूंह की खूनी रोड पर एक और हादसा, मां सहित दो बच्चों की मौत, दो घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details