भिवानी: उत्तर भारत में सर्दी अपने चरम पर है. ज्यादा सर्दी की वजह से भिवानी के सब्जी किसान (Vegetable Farming in Bhiwani) परेशान है. सब्जी की फसल सर्दी बढ़ने के कारण जलने लगी हैं. किसान परेशान हैं, अगर बारिश नहीं आई तो इस बार उन्हें काफी नुकसान का सामना करना पड़ेगा. किसानों का कहना है कि अगर बारिश नहीं हुई तो सब्जियों की लागत निकालना भी मुश्किल हो जाएगा. वहीं कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को हल्की सिंचाई और सल्फर का उपयोग करने की सलाह दी है.
भिवानी जिले के किसान परेशान हैं. किसान सुभाष व अमित का कहना है कि एक एकड़ में 35 हजार रुपये का खर्चा आता है. उन्होंने भी खेत में सब्जियां उगाई थी लेकिन फायदा नहीं हुआ. अब लागत निकालना मुश्किल हो रहा है. मौसम अनुकूल नहीं होने के कारण फसलें खराब हो रही हैं. आलू, गोभी, बैंगन, मैथी, प्याज आदि की सब्जी सुखी सर्दी की वजह से खराब हो रही हैं. अगर बारिश नहीं हुई तो सब्जियां पूरी तरह से नष्ट हो जाएगी.