भिवानी: सर्दी में पाला पड़ने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. जिसके चलते किसानों की फसलें खराब हो जाती हैं. भिवानी में पाला पड़ने (frost in Bhiwani) से किसानों की नींद उड़ गई है. लगातार पाला पड़ने की वजह से किसानों की सब्जी की फसलें तबाह हो गई हैं. जिसके चलते किसानों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पाला पड़ने के वजह से सब्जी की फसलें लगभग खराब (vegetable crops Bhiwani) हो गई हैं.
भिवानी में लगातार पाला पड़ने की वजह से किसान अब परेशान हो चुके हैं. किसानों के साथ-साथ अब आम आदमी को भी ये परेशानी झेलनी पड़ सकती है. क्योंकि सब्जी की फसल तबाह होने के बाद अब इनके दामों में भी उछाल हो सकता है. किसानों ने बताया कि उन्होंने बैंगन, मूली, गाजर, पत्ता गोभी इत्यादि की फसल लगाई थी, लेकिन ज्यादा ठंड व पाले ने उनकी फसल को तबाही के रास्ते पर डाल दिया है. जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें-पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन खत्म, रेलवे ने बहाल की 110 ट्रेनें