भिवानी: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां बाइक सवार दो लोगों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया. मृतक दीपक चरखी दादरी का रहने वाला था और मार्केट कमेटी में कर्मचारी था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं.
बताया जाता है कि दीपक अपने साथी साहिल के साथ भिवानी किसी रिश्तेदार के घर आया हुआ था. जब दीपक और साहिल बीती शाम अपने घर वापस बाइक पर जा रहे थे तो गांव निमड़ीवाली के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. दोनों को घायल अवस्था में चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल लाया गया. यहां साहिल का उपचार चल रहा है और दीपक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.