भिवानी: हरियाणा के भिवानी धिराणा कलां गांव में बुधवार को केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समारोह को संबोधित करते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कई मुद्दों को लेकर अपनी राय रखी. केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को योग्य सरकार मिली है. जो देश के विकास के लिए सबसे जरूरी होती है. उन्होंने कहा किआज किसी भी अच्छी बुरी स्थिति का सामना करने के योग्य है. उन्होंने कहा कि देश के विकास को लिए पूरी तरह से बहुत की सरकार की जरूरत होती है.
इंद्रजीत ने कहा कि आज भारत तकनीकी क्षेत्र में भी आगे बढ़ चुका है. हमारे वैज्ञानिकों ने बेहतरीन वैक्सीन बनाई. वैक्सीन की वजह से हमारे देशवासियों की जान भी बची. साथ ही विदेशों के आर्थिक हालातों को देखते हुए उनको भी वैक्सीन देकर सराहनीय काम मोदी सरकार ने किया. यह सब पीएम मोदी की सोच का परिणाम है. आज पाकिस्तान हमारे सामने टिक नहीं सकता. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमारे सामने खड़ा तक हो नहीं सकता.
आज भारत देश इतना ऊंचाई पर है कि पाकिस्तान आंख उठाकर देख नहीं सकता. राव इंद्रजीत ने कहा कि पाकिस्तान नहीं आज हमारे लिए चुनौती चीन है. जो हमारे हिस्से का पानी भी रोकना चाहता है और हमारी जमीन भी हड़पना चाहता है. लेकिन ऐसा हरगिज नहीं होने दिया जाएगा. आज हम हर लिहाज से ताकतवर है. उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों में भी सुधार किया जाएग. जिसमें भिवानी का धिरणा कलां गांव और प्रहलादगढ़ के तालाब का भी विकास होगा. साथ ही भिवानी के इस गांव के आसपा के इलाकों में गांव के लिए पीने का पानी भी मुहैया करवाया जाएगा.