भिवानी: बेरोजगार छात्र युवा मोर्चा के बैनर तले बेरोजगार युवाओं ने शनिवार को शहर के नेहरू पार्क में प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी के मुद्दे लेकर प्रदर्शन (Youth protest in bhiwani) किया. प्रदर्शन की अध्यक्षता प्रोमिला और अरविद ने की. कार्यक्रम का संचालन मोर्चा तहसील साहिल और मुश्कान ने किया. बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन का समर्थन करने किसान यूवा मोर्चा से क्रांति, कोचिंग सेंटर संचालक मोनू शर्मा, ललतिका, बिलम मैम, आशीष ग्रेवाल भी पहुंचे.
बेरोजगार युवाओं ने बताया कि रोजगार युवाओं ने आम सहमति से फैसला किया है कि दस दिन पढ़ाई करेंगे और एक दिन अपना भविष्य बचाने के लिए लड़ाई लड़ेंगें. उन्होंने कहा कि उनकी प्रमुख मांग सभी विभागों के भर्ती कैलेंडर जारी करके प्रत्येक वर्ष सभी खाली पदों पर भर्तियां की जाएं. रेलवे, आर्मी, पटवारी, ग्राम सचिव आदि की प्रतियोगी परीक्षा करवाकर जल्द भर्ती की जाए. प्रतियोगी परीक्षा में पेपर लीक और नकल न हो इसका पुख्ता प्रबंध सरकार करे. जेबीटी अध्यापकों की जल्द भर्ती निकाली जाए.
भर्ती फॉर्म फीस के नाम पर बेरोजगारों की लूट बंद हो. भर्तियां निकालने में, प्रतियोगी परीक्षा करवाने में, फिर ज्वाइनिंग करने में देरी करके युवाओं के भविष्य के साथ मजाक ना किया जाए. हर प्रतियोगी परीक्षा का सिलेबस निर्धारित हो, उसी सिलेबस के अनुसार पेपर बनाया जाए. सरकारी विभागों का निजीकरण बंद हो. सभी बेरोजगार युवाओं ने फैसला किया है कि अब इस आंदोलन को व्यापक बनाएंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ेंगे और तब तक आंदोलन को जारी रखेंगे जब तक हमारी मांगें मान ली नहीं जाएंगे.