हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: शादी समारोह से घर जा रहे सड़क हादसे में दो युवकों की मौत - भिवानी सड़क हादसा न्यूज

बताया जा रहा है कि दोनों युवक रात को शादी समारोह में कन्यादान डालने के लिए आए हुए थे. रात को शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर चरखी दादरी जा रहे हैं थे. गांव हालुवास के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी, जिससे मुकद्दर व प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई.

two-youths-died-in-a-road-accident-going-to-a-wedding-ceremony
शादी समारोह से घर जा रहे सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

By

Published : Mar 23, 2021, 10:35 AM IST

भिवानी: जिले में दो युवकों ने सड़क हादसे में जान गवां दिया. सड़क हादसे में एक 22 वर्षीय तथा एक 32 वर्षीय युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. भिवानी से चरखी दादरी जा रहे दो युवकों की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई है.

ये पढ़ें-झज्जरः हत्या कर फेंका शव, याकूबपुर निवासी अमित के रूप में हुई मृतक की पहचान

जानकारी के मुताबिक मुकद्दर और प्रदीप बीती रात को शादी समारोह में कन्यादान डालने के लिए आए हुए थे. रात को शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर चरखी दादरी जा रहे हैं थे. गांव हालुवास के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी, जिससे मुकद्दर व प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई. मुकद्दर की उम्र 32 साल थी और उसकी शादी एक साल पहले ही हुआ था, तो वहीं प्रदीप की उम्र 22 साल थी जो अविवाहित था.

शादी समारोह से घर जा रहे सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, देखिए वीडियो

जांच अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि दो युवक शादी समारोह में कन्यादान डालने के लिए भिवानी आए थे. शादी समारोह में शामिल होकर वापिस दादरी जा रहे थे रस्ते में किसी अज्ञात वाहन ने इनको टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.

ये पढ़ें-मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, 13 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details