भिवानी: सोमवार को भिवानी में तेज रफ्तार का कहर देखा गया है. जिला भिवानी में बलियाली गांव में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. जिसमें एक मां ने अपने 2 वर्षीय बेटे को बचाने के लिए अपनी जान दे दी. मिली जानकारी के मुताबिक बबीता अपने पति के साथ भिवानी के देवसर धाम मंदिर में धोक लगाने के लिए आई थी.
जब वह अपने अंकल के साथ गांव बलियाली जा रही थी, तो रास्ते में महिला के 2 वर्षीय बेटे ने उल्टी कर दी. जिसे साफ करने के लिए बबीता बाइक से उतरी. इस दौरान महिला का 2 वर्षीय बेटा सड़ककी ओर चला गया. उसी समय एक तेज रफ्तार गाड़ी आ रही थीं. जिसे देखकर महिला अपने बच्चे को बचाने के लिए भागी इस दौरान वह गाड़ी की चपेट में आ गई. जिससे महिला की मौत हो गई और महिला का 2 वर्षीय बेटा घायल हो गया. इस मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और अपनी आगामी कार्रवाई में जुट गई है.
बबीता के पिता व चाचा ने बताया कि उनकी बेटी देवसर धाम मंदिर में धोक लगाने के लिए आई थी. उनका दामाद उनकी बेटी को भिवानी ही छोडक़र चला गया. जिसे लेने के लिए बबीता के अंकल आए थे. उन्होंने बताया कि बबीता देवसर से बलियाली जाते समय अपने बच्चे को बचाने के लिए रास्ते में हादसे का शिकार हो गई. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस प्रशासन से भी अपील की है कि गाड़ी चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.