भिवानी:कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के कई राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. भिवानी में भी सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक ही बाजार खोलने की अनुमति प्रशासन की ओर से दी गई है. जिसके बाद भिवानी के बाजारों में भी जमाखोरी और कालाबाजारी शुरू हो गई है.
दुकानों पर तंबाकू और घरेलू सामान प्रिंट रेट से कहीं अधिक दाम पर बिक रहे हैं. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा जिले में कालाबाजारी और प्रिंट रेट से अधिक दाम पर सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में इस नंबर पर फोन करने पर मिलेगा प्लाज्मा, ये हैं जिलों के कोरोना हेल्पलाइन नंबर