हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन की अफवाहों के बीच कालाबाजारी शुरू, रोकथाम के लिए भिवानी प्रशासन ने उठाया ये कदम - भिवानी कालाबाजारी शुरू

भिवानी में लॉकडाउन की अफवाह के बीच कालाबाजारी जोरों पर चल रही है. जिसे रोकने के लिए भिवानी प्रशासन की ओर से दो टीमों का गठन किया गया है.

bhiwani essential product black marketing
लॉकडाउन की अफवाह के बीच कालाबाजारी शुरू

By

Published : Apr 24, 2021, 10:51 PM IST

भिवानी:कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के कई राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. भिवानी में भी सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक ही बाजार खोलने की अनुमति प्रशासन की ओर से दी गई है. जिसके बाद भिवानी के बाजारों में भी जमाखोरी और कालाबाजारी शुरू हो गई है.

दुकानों पर तंबाकू और घरेलू सामान प्रिंट रेट से कहीं अधिक दाम पर बिक रहे हैं. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा जिले में कालाबाजारी और प्रिंट रेट से अधिक दाम पर सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में इस नंबर पर फोन करने पर मिलेगा प्लाज्मा, ये हैं जिलों के कोरोना हेल्पलाइन नंबर

बता दे कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते दिल्ली समेत कई राज्यों में सप्ताह भर का लॉक डाउन भी लगाया गया है. यही कारण है कि बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू और जरूरी सामानों की जमाखोरी भी शुरू हो गई है. बीते साल भी लॉकडाउन के दौरान बीड़ी-सिगरेट की कालाबाजी हुई थी, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई भी की थी.

कालाबाजारी रोकने के लिए टीमें गठित

इस बारे में भिवानी के एसडीएम महेश कुमार ने बताया कि बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू सहित घरेलू सामान की कालाबाजारी की अफवाह सोशल मीडिया पर चल रही थी. जिसको ध्यान में रखते हुए कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने दो टीमें गठित की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details