भिवानी: हरियाणा के भिवानी में सोमवार को एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार (Road Accident In Bhiwani) दी. हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई है. दोनों बवानी खेड़ा से अपने गांव की ओर जा रहे थे. मृतकों में से एक युवक पढ़ाई करता था तो दूसरा युवक गांव में ही फल की दुकान चलाता था.
गांव वालों ने बताया कि मोटर साईकिल सवार दोनों युवक पुर गांव के रहने वाले थे. इनमें से एक का नाम रविंद्र जबकि दूसरे का नाम शंकर था. रविन्द्र अपने माता-पिता की इकलौती संतान था. वो शंकर के साथ जूस निकालने के लिए बर्फ लेने जा रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया.