हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: यात्रियों की सुविधा के लिए दो स्पेशल ट्रेन की शुरूआत - रेवाड़ी गंगानगर स्पेशल ट्रेन शुरूआत

यात्रियों कि सुविधा के लिए दो स्पेशल ट्रेन की शुरूआत की गई है जो दिल्ली के सराय रोहिल्ला से जोधपुर और रेवाड़ी से श्री गंगानगर के लिए चलेंगी.

bhiwani two special trains started
यात्रियों कि सुविधा के लिए दो स्पेशल ट्रेन की शुरूआत

By

Published : Jan 30, 2021, 5:29 PM IST

भिवानी: उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए दो रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है और इस ट्रेन में सभी सीट आरक्षित रहेंगी.

उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों का संचालन पांच फरवरी से किया जाएगा और ये ट्रेन दिल्ली के सराय रोहिल्ला से जोधपुर और जोधपुर से सराय रोहिल्ला तक चलाई जाएगी. ये ट्रेन जोधपुर से प्रतिदिन सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर रवाना होकर रात 10 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन के बीच भिवानी में धारा 144 लागू

वहीं दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा पांच फरवरी से दिल्ली के सराय रोहिल्ला से प्रतिदिन सुबह सात बजकर पांच मिनट पर रवाना होकर शाम 6 बजे जोधपुर पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें:भिवानी: 1 फरवरी से खुलेंगे छठी से 8वीं क्लास तक के स्कूल

वहीं श्रीगंगानगर-रेवाड़ी-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस पांच फरवरी को श्रीगंगानगर से रात एक बजकर 45 मिटन पर रवाना होगी, जो दोपहर 12 बजे रेवाडी पहुंचेगी और रेवाड़ी-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस पांच फरवरी से रेवाड़ी से दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर रवाना होकर रात 11 बजकर 45 मिनट पर श्रीगंगानगर पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details