भिवानी:नेशनल यूथ पोस्ट और एजुकेशन फेडरेशन की तरफ से आठ से दस अक्टूबर तक गोवा में आयोजित हुई. इस प्रतियोगिता में भिवानी के दो खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीतकर भिवानी क नाम रोशन किया गया है. भिवानी जिला के गांव पालुवास निवासी शुभम और नई बस्ती निवासी रजत सिंह भाटी ने डबल मैन्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में दक्षिण भारत के खिलाड़ियों को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. विजेता खिलाड़ी शुभम का गांव पालुवास में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया.
विजेता खिलाड़ी का स्वागत करते हुए समाजसेवी नरेश तंवर ने कहा कि शुभम ने गोल्ड मेडल जीतकर गांव पालुवास का सम्मान बढ़ाया है. जो युवा खेल में भाग लेता है तथा खेल को स्पर्धा की भावना से खेलता है, वह समाज को एक नई दिशा दिखाने का काम करता है. उन्होंने कहा कि शुभम द्वारा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने पर गांव में खुशी का माहौल है. उन्होंने उम्मीद जताई कि शुभम भविष्य में गांव का नाम ऐसे ही रोशन करेगा.