हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 युवकों की मौत, एक की शादी हुई थी कुछ ही दिन पहले - Bhiwani latest news

भिवानी में सड़क हादसों (Bhiwani road accident) का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को भिवानी में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए.

Bhiwani road accident
Bhiwani road accident

By

Published : Dec 8, 2021, 7:17 PM IST

भिवानी: जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क हादसों में किसी न किसी की मौत की खबर सामने आती है. बुधवार को भी भिवानी में दो अलग-अलग दर्दनाक सड़क हादसों (Bhiwani road accident) मे दो युवकों की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए. ये दोनों हादसे अलग-अलग स्थानों पर हुए.

पहला हादसा-राजगढ़ के सादलपुर में स्विफ्ट गाड़ी को एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें स्विफ्ट चालक संजय की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य घायल हो गए. सादलपुर पुलिस को दी शिकायत में मिरान निवासी राकेश कुमार ने बताया कि उसके परिवार के सदस्य सुरेश, संजय और दो बच्चें अमन और रवि सुरेश कुमार को जयपुर की बस में बैठाकर वापस गांव मिरान की तरफ आ रहे थे.

ये भी पढ़ें-Bus Accident In Bhiwani: भिवानी में निजी स्कूल बस और रोडवेज बस की टक्कर, कई गंभीर रूप से घायल

इसी दौरान बाइपास के पास हाईवे पर चढ़ने लगे तो हिसार की तरफ से आते हुए एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसमें स्विफ्ट चालक संजय की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रवि और अमन घायल हो गए. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने राकेश कुमार की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के मामला दर्ज कर लिया है.

दूसरा हादसा- बुधवार को दूसरा हादसा भिवानी के गांव धनाना के समीप हुआ जहां दूध का काम करने वाले एक युवक की मौत हो गई. बुधवार शाम को नवीन नामक युवक दूध डालकर अपने गांव वापस जा रहा था. रास्ते में किसी अज्ञात वाहन चालक ने नवीन की बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें नवीन की मौत हो गई. मृतक युवक नवीन के परिजन प्रेम सिंह ने बताया कि नवीन की शादी कुछ दिन पहले ही हुई थी. इस हादसे के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. क्योंकि नवीन अपने परिवार का इकलौता सहारा था.

ये भी पढ़ें-नूंह में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

मृतक युवक के परिजनों ने सरकार से अज्ञात वाहन चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और मृतक युवक के परिवार को आर्थिक मदद देने के साथ मृतक नवीन की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की. जिससे उसके परिवार का जीवन यापन हो सके. वहीं जांच अधिकारी राजपाल ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से नवीन की मृत्यु हो गई. परिजनों के बयान के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी.

बता दें कि भिवानी में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार को भी भिवानी जिले में एक निजी स्कूल बस और हरियाणा रोडवेज बस की टक्कर (school and roadways bus accident in Bhiwani) हो गई है. दरअसल मंगलवार को भिवानी में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो थी, जिस वजह से ये हादसा हुआ था. जिसमें 20 से ज्यादा लोग इस दुर्घटना में घायल हो गए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ABOUT THE AUTHOR

...view details