हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दो दिन की हड़ताल पर बैंक कर्मचारी, मांग न मानने पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन की चेतावनी

भिवानी में बैंक कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर चले गए हैं. बैंक कर्मचारियों का कहना है अगर सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो वो फिर से हड़ताल पर चले जाएंगे.

bank strike in bhiwani
bank strike in bhiwani

By

Published : Jan 31, 2020, 2:32 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 3:52 PM IST

भिवानी:अपनी लंबित मांगों को पूरा किए जाने की मांग को लेकर बैंक कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर बैठ गए है. बैंक कर्मचारियों की हड़ताल 31 जनवरी और एक फरवरी को रहेगी. इसके बाद 2 फरवरी का रविवार है इसलिए 2 फरवरी को भी बैंक बंद रहेंगे.

दो दिन की हड़ताल पर बैंक कर्मी

बता दें कि पिछले काफी लंबे समय से चली आ रही मांंगों को लेकर बैंक कर्मचारियों ने ये हड़ताल की है. कर्मचारी पांच जिन की हड़ताल पर जा रहे थे, लेकिन फिलहाल कर्मचारियों ने सिर्फ दो दिन की हड़ताल की है.

दो दिन की हड़ताल पर बैंक कर्मचारी, देखें वीडियो

बैंको में कामकाज रहेगा ठप

कर्मचारियों की हड़ताल के चलते बैंकों का सभी कामकाज ठप है. जीवनलाल सांवरिया और अन्य बैंक कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय से चली आ रही मांगों को लेकर उन्होंने 2 दिन की हड़ताल की है.

बैंक कर्मियों की मांग

  • हफ्ते में पांच दिन काम
  • सम्मानजनक वेतन बढ़ोतरी
  • काम करने का समय निर्धारित हो

ये भी पढ़ें- बजट 2020: वित्त मंत्री से इस बार हरियाणा के ऑटो मोबाइल सेक्टर को है बड़ी आस

बैंक कर्मचारियों ने दी चेतावनी

बैंक कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार फिर भी नहीं चेती तो 11, 12 और 13 मार्च को 3 दिन के लिए बैंकों की फिर से हड़ताल रहेगी. इसके बाद भी उनकी मांगें नहीं मानी गई तो एक अप्रैल को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का बिगुल फूंका जाएगा.

ये भी पढ़ें- भिवानी: वीर हकीकत राय को दी श्रद्धांजलि, जानें कौन थे वीर हकीकत राय

Last Updated : Jan 31, 2020, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details