भिवानी:हरियाणा के भिवानी में किरोड़ीमल पार्क में आयोजित दो दिवसीय इंटरनेशनल गीता महोत्सव का आयोजन किया गया. आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि सांसद धर्मबीर सिंह ने शिकायत की. सांसद ने गीता उत्सव की प्रदर्शनी में शिक्षण संस्थानों, धार्मिक व सामाजिक संस्थानों, स्वयं सहायता समूहों व विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का बारीकी से अवलोकन किया. इस अवसर पर गीता जयंती के नोडल अधिकारी व एसडीएम दीपक बाबू लाल करवा मौजूद रहे.
इस अवसर पर सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि केवल आधारभूत ढांचा बनाना ही विकास नहीं है. बल्कि युवा पीढ़ी में संस्कारों का विकास और समाज में हमारी समृद्ध संस्कृति के प्रति चेतना को जागृत करना भी जरूरी है. गीता व्यक्ति को जीवन में अपने लक्ष्य को पहचान कर विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ने की सीख देती है. उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने गीता का उपदेश हरियाणा की धरती पर दिया था. गीता से ही जीव कल्याण है. जिसकी समाज को आज जरूरत है.
सांसद ने कहा कि गीता के संदेश को जीवन में अपनाकर एक सभ्य व संस्कारी समाज का निर्माण किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से दुनिया में निराशा का माहौल है, ऐसे में गीता के तत्व ज्ञान की आवश्यकता है और तभी विश्व में शांति स्थापित हो सकती है. गीता देश ही नहीं बल्कि विश्व का मार्गदर्शन करने वाला ग्रंथ है. इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को गीता के संदेश को अपने आचरण में ढालना चाहिए.