भिवानी: हरियाणा की बेटियां आज हर क्षेत्र में खुद को साबित कर रही हैं और देश-प्रदेश में हरियाणा का नाम रोशन कर रही हैं. यही नहीं आज भिवानी जिले के तिगड़ाना गांव की बेटियों की बदौलत यहां का नाम देश भर में रोशन हो रहा है. हाल ही में गांव तिगडना की दो बेटियों मनीषा और निकिता ने राष्ट्रीय महिला हॉकी प्रतियोगिता (National women hockey comp) में स्वर्ण पदक जीतकर न केवल गांव, बल्कि प्रदेश भर का नाम रोशन किया है.
स्वर्ण पदक विजेता बेटियों का गांव में पहुंचने पर शनिवार को ग्रामीणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन के महासचिव विनोद पिंकू ने बताया कि सब जुनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन इंफाल मणिपुर में 11 से 22 मई तक आयोजित किया गया था. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हरियाणा व झारखंड के मध्य हुआ, जिसमें हरियाणा टीम की अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन खेल प्रदर्शन दिखाते हुए विपक्षी टीम झारखंड को 2-0 से हरा स्वर्ण पदक पर कब्जा किया.