भिवानी: शनिवार को भिवानी जिले में कोरोना वायरस के कारण 2 मरीजों की मौत हो गई. मरने वालों में एक बुजुर्ग है और दुसरा एक 34 साल का व्यक्ति है. डॉ.राजेश कुमार ने बताया कि दादरी गेट के पास रहने वाले एक 34 वर्षीय व्यक्ति, जो हिसार के जिंदल अस्पताल में भर्ती था उसकी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.
वहीं दूसरी मौत एक 85 वर्षीय बुजुर्ग की हुई है. मृतक बुजुर्ग बीते कई दिनों से बीमार थे और हिसार के सीएमसी अस्पताल में भर्ती थे. उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. अब उनकी मौत की सूचना मिली है.
भिवानी में कोरोना से दो और मौतें, आंकड़ा बढ़कर हुआ 8 ये भी पढे़ं-फरीदाबाद को मिली एक और ऑटोमेटिक स्वीपिंग मशीन, सीएम ने किया उद्घाटन
डॉक्टर राजेश ने बताया कि भिवानी जिले में अब तक कोरोना संक्रमित 6 लोगों की पहले और इन्हें मिला कर कुल 8 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में डॉक्टर राजेश ने सभी से सजग और सावधान रहने की अपील की है.
भिवानी में कोरोना वायरस के कुल 847 मामले अभी तक सामने आ चुके हैं. जिनमें से 774 कोरोना मरीज बिल्कुल ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. भिवानी जिले में अब कोरोना वायरस के 65 एक्टिव केस हैं, जिनका आइसोलेशन वार्ड में इलाज जारी है. भिवानी में रिकवरी रेट 93.02% है.