भिवानी:जिले के 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हिसार के निजी अस्पतालों में मौत हो गई. इनमें से एक मृतक तोशाम निवासी 56 साल का व्यक्ति था, जिसे पहले से शुगर और हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत थी. वहीं दूसरा मृतक शहर के भारत नगर का 65 साल का बुजुर्ग था, जिसे पहले से किसी तरह की कोई गंभीर बीमारी नहीं थी. दोनों के शवों का स्वास्थ्य विभाग ने अंतिम संस्कार कर दिया है और मृतकों के परिजनों का भी सैंपल लिया है. साथ ही उन्हें होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए हैं.
पहला मामला
पहले मामले में तोशाम निवासी 53 साल के बुजुर्ग को पहले से शुगर, उच्च रक्तचाप और हाइपरटेंशन की बीमारी थी. इसलिए उनकी हालत खराब होने पर परिजन उसे इलाज के लिए 18 सितंबर को हिसार के एक निजी अस्पताल में ले गए. वहां उनका अगले दिन कोरोना टेस्ट किया जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
इलाज के दौरान उनमें खून की कमी हो गई हो और वो एक प्रकार से मंदबुद्धि हो गए. इसी दौरान उन्हें वहां दिल का दौरा पड़ा. इस बात को ध्यान में रखते हुए डाक्टरों ने उसे बचाने के लिए सीपीआर देने के अलावा अन्य सभी तरह के प्रयास किए, लेकिन मरीज बच नहीं कर पाया और शनिवार देर शाम उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.