भिवानी: कैरू गांव के पास बोलेरो गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही कैरू गांव में मातम का माहौल हो छा गया है. मृतकों में राकेश नामक व्यक्ति सेना में कार्यरत था और एक महीने की छुट्टी पर आया हुआ था, जबकि राकेश का बड़ा भाई सुरेश गांव में ही खेती बाड़ी का काम कर रहा था.
मृतकों के चचेरे भाई देवेंद्र ने बताया कि 26 नवंबर को शाम तीन बजे वह श्रीराम भठ्टा से कैरू की तरफ आ रहा था. दोनों भाई बाइक से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए तोशाम गए हुए थे. अपना काम पूरा करने के बाद जब वे बाइक पर सवार होकर अपने गांव कैरू आ रहे थे तो कैरू के पास एक बोलेरो गाड़ी चालक ने तेज गति से उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए.