भिवानी: जिले में पुलिस प्रशासन को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अपराध की दुनिया में पनप रहे लाल कपड़ा गैंग का खात्मा करने की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
इस गैंग में दो सगे भाई हैं, जिन्होंने बंदूक की नोक पर 6 फरवरी को चांग गांव के पीएनबी बैंक में 15 लाख रुपये की लूट की थी. सीआईए पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों के पास से करीब 35 हजार रुपये और हथियार बरामद किए हैं. गैंग के बाकी लुटेरों की पहचान कर तलाश की जा रही है.
इस लाल सूट गैंग के खात्मे का खुलासा करते हुए डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गैंग का सरगना और उसके 3 साथी रोहतक पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं और महम क्षेत्र के चांग गांव के बलराम और अंकित नामक दो सदस्यों को भिवानी सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इन दोनों के पास से 34 हजार पांच सौ रुपये और एक-एक पिस्तौल व दो कारतूस बरामद किए हैं.