हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी नगर परिषद घोटाले में एक और आरोपी गिरफ्तार, दो दिन की पुलिस रिमांड - भिवानी नगर परिषद में घोटाला

भिवानी नगर परिषद में घोटाले (Bhiwani Municipal Council Scam) में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है.

Bhiwani Municipal Council Scam
Bhiwani Municipal Council Scam

By

Published : Mar 23, 2022, 7:56 PM IST

भिवानी: सुदर्शन नाम के शख्स ने भिवानी थाना शहर पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि नगर परिषद भिवानी के करोड़ों रुपये सरकारी खाते से प्राइवेट पार्टियों के बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर (Bhiwani Municipal Council Scam) किया गए हैं. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि नगर परिषद के एक्सिस बैंक भिवानी के खातों में से विभिन्न तिथियों पर अलग-अलग फर्म के बैंक खातों में करोड़ों रुपए ट्रांसफर किए गए हैं.

शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना शहर भिवानी में पंजीबद्ध किया था. इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा भिवानी के इंचार्ज उप निरीक्षक सतपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ नगर परिषद भिवानी में सरकारी करोड़ों रुपए को धोखे से अन्य खातों में ट्रांसफर करने के मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी की पहचान कपिल उर्फ मोनू पानीपत निवासी के रूप में हुई है.

आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस ने दो दिन की रिमांड ली है. पुलिस द्वारा आरोपी कपिल से गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने पानीपत में 3 फर्म बनाईं हुई हैं. नगर परिषद भिवानी के बैंक खाते से उसकी फर्म के खाते में करीब 3 करोड़ 83 लाख 57,835 रुपये रुपए ट्रांसफर किए गए थे. इन पैसों के ट्रांसफर के बदले में आरोपी कपिल को 11 लाख 50,000 हजार रुपए का कमीशन प्राप्त हुआ था.

ये भी पढ़ें- भिवानी नगर परिषद घोटाला: सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

इससे पूर्व इस मामले में एक्सिस बैंक के मैनेजर नितेश पुत्र कृष्ण वासी चिडिपाल गली, भिवानी को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया था. जांच इकाई के द्वारा आरोपी से 10 लाख रुपए, मोबाइल फोन व अन्य रिकॉर्ड बरामद किया गया था. रिमांड अवधि के दौरान आरोपी कपिल से गहनता से पूछताछ जारी है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. अभियोग का अनुसंधान जारी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details