भिवानी: सुदर्शन नाम के शख्स ने भिवानी थाना शहर पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि नगर परिषद भिवानी के करोड़ों रुपये सरकारी खाते से प्राइवेट पार्टियों के बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर (Bhiwani Municipal Council Scam) किया गए हैं. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि नगर परिषद के एक्सिस बैंक भिवानी के खातों में से विभिन्न तिथियों पर अलग-अलग फर्म के बैंक खातों में करोड़ों रुपए ट्रांसफर किए गए हैं.
शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना शहर भिवानी में पंजीबद्ध किया था. इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा भिवानी के इंचार्ज उप निरीक्षक सतपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ नगर परिषद भिवानी में सरकारी करोड़ों रुपए को धोखे से अन्य खातों में ट्रांसफर करने के मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी की पहचान कपिल उर्फ मोनू पानीपत निवासी के रूप में हुई है.
आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस ने दो दिन की रिमांड ली है. पुलिस द्वारा आरोपी कपिल से गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने पानीपत में 3 फर्म बनाईं हुई हैं. नगर परिषद भिवानी के बैंक खाते से उसकी फर्म के खाते में करीब 3 करोड़ 83 लाख 57,835 रुपये रुपए ट्रांसफर किए गए थे. इन पैसों के ट्रांसफर के बदले में आरोपी कपिल को 11 लाख 50,000 हजार रुपए का कमीशन प्राप्त हुआ था.