हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अनुज हत्याकांड में दो और आरोपियों की गिरफ्तारी, करते थे रेकी - अनुज हत्याकांड दो आरोपी गिरफ्तार

अनुज हत्याकांड के तार लारेंस बिश्नोई गैंग से भी जुड़े हैं. सीआईए टीम ने अनुज हत्याकांड में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने रेकी की थी. ये दोनों ही अनुज की पल-पल की जानकारी दे रहे थे.

two accused arrested anuj murder case of bhiwani
लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े अनुज हत्याकांड के तार, रेकी करने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 12, 2020, 5:41 PM IST

भिवानी: अनुज हत्याकांड में एक के बाद एक हैरान कर देने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब सामने आया है कि अनुज हत्याकांड के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जुड़े हैं. सीआईए टीम ने मंगलवार को अनुज हत्याकांड में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से तालुल्क रखते हैं.

पकड़े गए दोनों आरोपियों ने रेकी की थी. ये दोनों ही अनुज की पल-पल की जानकारी दे रहे थे. इन आरोपियों ने एक होटल में बैठकर हत्याकांड की साजिश रची थी. हैरान करने वाली बात ये है कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद बाकी बदमाश तो भाग गए, लेकिन रेकी करने वाला एक युवक वहीं रुककर अन्य लोगों की तरह पुलिस कार्रवाई पर नजर बनाए रहा. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

अनुज हत्याकांड में दो और आरोपियों की गिरफ्तारी, करते थे रेकी

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि 20 जून की शाम को भिवानी में महम रोड स्थित बाइक पार्ट्स की दुकान पर एक के बाद एक 14-15 गोलियां चली थी. दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने यहां अपनी दुकान में बैठे 24 वर्षीय अनुज को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया था और पुलिस के आने से पहले ही बड़ी ही आसानी से फरार हो गए थे.

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी संगीता कालिया ने डीएसपी वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सदर थाना, सीआईए, एवीटी और साइबर सेल की टीमों का गठन किया. काफी दिनों की भागदौड़ के बाद 6 अगस्त को पुलिस के हत्थे दो नाबालिग चढ़े. इसके बाद अब पुलिस ने दिनोद गांव निवासी मुकेश और जागृति कॉलोनी निवासी राहुल को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़िए:भिवानी: अनुज हत्याकांड में पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शुरुआती दौर में मृतक अनुज और मुख्य आरोपी मंजीत की रिश्तेदारी की जो बातें थी वो गलत हैं. इन दोनों की आपस में कोई रिश्तेदारी नहीं है. अपनी मौसी की बेटी की शादी में अनुज का आना और दखल देना मंजीत को पसंद नहीं आया और रंजीश पालते हुए मंजीत ने अनुज की हत्या की साजिश रची और फिर उसके 15 गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details