भिवानी: हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अगर बात भिवानी की करें तो यहां भी कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. सोमवार दोपहर तक जिले से 24 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
भिवानी के सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि सोमवार दोपहर तक जिले से 24 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिनमें से 3 पतराम गेट से, 1 न्यू भारत नगर से, 2 विद्या नगर से, 3 पुराना हाउसिंग बोर्ड से और जगत कॉलोनी के रहने वाले हैं. इसके अलावा 1 कोरोना मरीज बीटीएम लाइन, 1 बिचला बाजार, 2 पटेल नगर, 1 गांव सिवाड़ा, 1 शिवा हाई स्कूल बापोड़ा, 1 वार्ड-13 बहल से और 1-1 सांगा गांव और सेक्टर-23 का रहने वाले हैं.
साथ ही सीएमओ ने ये भी बताया कि सोमवार को जिले में 33 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है. भिवानी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,387 है, जिसमें से 1,144 ठीक हो चुके हैं. अब जिले में कोरोना के 231 एक्टिव केस हो गए हैं. साथ ही सोमवार को भिवानी से 700 लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं.