पंचकूला: देश सहित हरियाणा में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. अगर बात पंचकूला की करें तो यहां भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रोजाना दर्जनों कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. गुरुवार को पंचकूला से 25 और लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है.
नागरिक अस्पताल की कंसल्टेंट डॉ. मनकीरत कौर ने बताया कि ज्यादातर उन लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है जो कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आए थे. उन्होंने बताया कि पंचकूला में जो 25 कोरोना मरीज पाए गए हैं, उनमें से अधिकतर मरीज एसिंप्टोमेटिक हैं.
पंचकूला में मिले 25 नए कोरोना केस, 1 मरीज की मौत डॉक्टर मनकीरत कौर ने बताया कि गुरुवार को एक और मरीज की मौत हुई है, जिसका इलाज पंचकूला में चल रहा था. अब तक कुल पंचकूला में 105 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि मौजूदा समय में पंचकूला में 300 से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं और पंचकूला में रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है, जोकि अब 93 परसेंट से ऊपर है.
ये भी पढ़िए:बुधवार को प्रदेश में 1205 नए मामले आए सामने, 13 मरीजों की हुई मौत
गौरतलब है कि हरियाणा में अब कोरोना की रफ्तार धीमी होती दिख रही है. प्रदेश में कोरोना के मामले एक हजार के आसपास ही आ रहे हैं. इसके साथ ही मरीज भी तेजी से ठीक हो रहे हैं. बुधवार को हरियाणा में कोरोना के 1205 नए मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या 1,45,507 हो गई है. नए मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है, लेकिन नए मामलों से ज्यादा मरीज तेजी से ठीक हुए हैं.