हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इस जिले में 28 वर्षीय युवक के साथ 12 लोगों की कोरोना से मौत - भिवानी कोरोना अपडेट

कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भिवानी जिले में 12 लोगों की कोरोना की वजह से जान चली गई जिसमें एक 28 वर्षीय युवक भी शामिल था.

Bhiwani corona twelve people death
हरियाणा के इस जिले में 28 वर्षीय युवक के साथ 11 लोगों की कोरोना से मौत

By

Published : May 15, 2021, 7:35 PM IST

भिवानी: जिला में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव 12 मरीजों की मौत के मामले सामने आए हैं. इन मृतकों में से 4 लोगों की उम्र 40 साल से कम थी. इसके अलावा इनमें से 10 मृतकों को पहले से किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कलिंगा क्षेत्र की एक 60 साल की महिला को 11 मई को सांस लेने में दिक्कत होने पर परिजन उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल लेकर आए. यहां उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई. इसके बाद परिजन उसे अपने घर ले गए. लेकिन शाम को ही उस महिला ने अपने घर पर दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें:भिवानी में कोरोना के इलाज के लिए सैकडों बेड खाली, जानें सभी उपलब्ध बेड वाले अस्पतालों के नाम

दूसरे मामले में गांव खेड़ा लोहारी निवासी 32 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव होने के चलते रोहतक पीजीआई में उपचाराधीन था. उक्त युवक ने वहां शुक्रवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं तीसरे मामले में सिवानी निवासी एक 28 साल का युवक 7 मई को कोरोना पॉजिटिव मिला था. जब 14 मई को उसे सांस लेने में दिक्कत हुई तो परिजन उसे उसी दिन हिसार के एक निजी अस्पताल में लेकर गए लेकिन वहीं पर उसकी मौत हो गई.

चौथे मामले में गांव धारेडू निवासी 43 साल के व्यक्ति को किडनी की बीमारी के चलते 11 मई को परिजन उसका हिसार के एक निजी अस्पताल से डायलिसिस कराकर लाए थे. हालांकि उसकी उसी दिन घर आने के बाद मौत हो गई, लेकिन इससे पहले उसका कोरोना सैंपल लिया गया था और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के इस बाल सुधार गृह में फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले 25 केस

इसके अलावा बाकी ज्यादातर मृतकों की उम्र 50 साल से उपर ही थी. ये सभी लोग कोरोना की चपेट में आने से अपनी जान गवा चुके हैं. बता दें कि हरियाणा में शहरी इलाकों के साथ-साथ अब ग्रामीण इलाकों में भी कोरोनो तेजी से पैर पसार रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details