भिवानी: लोकसभा चुनाव की मतगणना की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 23 मई को सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. मतगणना को लेकर भिवानी के टिबड़ेवाल सभागार में मतगणना में शामिल होने वाले अधिकारियों को विशेष ट्रेनिंग दी गई.
मतगणना में शामिल होने वाले अधिकारियों को दिया गया प्रशिशण
मतगणना की ट्रेनिंग के बाद रिटर्निंग ऑफिसर और जिला उपायुक्त डॉ. अंशज सिंह ने बताया कि 23 मई को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. जिसे लगभग 12 घंटे में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग में अधिकारियों को वीवीपैट और ईवीएम के अलावा पोस्टल बैलेट की काउंटिंग के बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया.
भिवानी में अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग पहली बार भेजे गए इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से डाक मतपत्र
रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि पहली बार इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से डाक मतपत्र भेजे गए हैं. इस नई प्रक्रिया में पहले पोस्टल बैलेट की स्कैनिंग की जाएगी और उसके यूनिक कोड को जांचकर उसके सही पाए जाने पर ही उस वोट को गिना जाएगा. उन्होंने बताया कि ये नई प्रक्रिया डुप्लीकेसी की संभावनाओं को खत्म करने के लिए अपनाई गई है.
अधिकारियों को करना होगा पेंसिल का इस्तेमाल
रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि मतगणना के दौरान अधिकारियों को पेन की बजाय पेंसिल का प्रयोग करना हैं और पोस्टल बैलेट की काउंटिंग को दूसरे राउंड में शामिल करना होगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र के 5 हलकों की मतगणना भिवानी के हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर में की जाएगी.