भिवानी:आगामी 26 से 30 नवंबर तक आंध्र प्रदेश में आयोजित होने वाली 51वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता (Senior Women National Handball competition) के लिए भिवानी के गांव कोंट में 11 नवंबर से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा. प्रशिक्षण शिविर के लिए प्रदेश भर से 27 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इन सभी खिलाड़ियों के चयन के लिए हिसार जिले के गांव बिठमड़ा के डीसीएम विद्यालय में ट्रायल आयोजित किया गया था.
यह जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन (Haryana State Handball Association) के महासचिव संदीप कोंटिया ने बताया कि 8 नवंबर को हिसार में उनकी देखरेख में ट्रायल आयोजित की गई थी. ट्रायल में प्रदेश भर से सैंकड़ों महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिनमे से 27 खिलाड़ियों का चयन 51वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है. कोंटिया ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को हैंडबॉल खेल की तकनीकियों के बारे जानकारी दी जाएगी तथा अपने प्रतिद्वंदी की कमी को अपनी जीत का आधार बनाकर हैंडबॉल की बारीकियां बताई जाएंगी.