भिवानी: ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को उन शरारती तत्वों को नसीहत दी जो शहर में अपनी मोटरसाइकिल की तेज आवाज से लोगों को भयभीत कर देते हैं.
बता दें कि भिवानी के हांसी गेट पर पुलिस कप्तान गंगाराम पुनिया की सतर्कता के चलते ट्रैफिक पुलिस ने कई वाहनों को अपनी जकड़ में लिया है और उनका चालान काटा है.
पटाका मोटरसाइकिल सवार पुलिस के हाथ चढ़े , काटे चालान - हरियाणा समाचार
ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को उन शरारती तत्वों को नसीहत दी जो शहर में अपनी मोटरसाइकिल की तेज आवाज से लोगों को भयभीत कर देते हैं.
![पटाका मोटरसाइकिल सवार पुलिस के हाथ चढ़े , काटे चालान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2565012-804-e956b122-35b8-4d52-838e-6179e4a57ec4.jpg)
चालान काटती ट्रैफिक पुलिस
इस मामले में बोलते हुए ट्रैफिक पुलिस अधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर उनका अभियान जारी है. इस समय उनकी टीम वाहन चालकों और वाहनों पर नजर रखती है.
चालान काटती ट्रैफिक पुलिस
उन्होंने कहा कि जो चालक इस प्रकार से नियमों का उल्लंघन करता है. उसको समझाया जाता है और तीन स्पीकरों और अलग से साईलेंसर का प्रयोग करने के लिए चालान काटा जाता है.