हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: ट्रैफिक पुलिस ने जारी की जरूरी हिदायतें, ना मानने पर होगा चालान - भिवानी खबर

भिवानी में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए जरुरी हिदायतें दी है. पुलिस ने ऑटो चालकों को बिना मास्क वाली सवारियों को ऑटो में बिठाने से मना किया है और दोपहिया वाहन चालकों को हेल्मेट पहनना जरूरी और ट्रिपलिंग करने से मना किया है.

traffic police issued important instructions for public in bhiwani
भिवानी: ट्रैफिक पुलिस ने जारी की जरूरी हिदायतें, ना मानने पर होगा चालान

By

Published : Oct 7, 2020, 2:34 PM IST

भिवानी: यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए भिवानी यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत ऑटो चालकों को हिदायत दी गई है कि वो अपने वाहन के कागजात पूरे रखें, साथ ही दोपहिया वाहन चालकों को अर्ल्ट किया गया है कि वाहन चालक तीन लोगों को बिठाकर दोपहिया वाहन न चलाएं और पूरे कागजात के अलावा हेल्मेट का प्रयोग जरूर करें.

भिवानी: ट्रैफिक पुलिस ने जारी की जरूरी हिदायतें, ना मानने पर होगा चालान

ऑटो चालकों को ट्रैफिक पुलिस की जरूरी हिदायतें

भिवानी के नेकी राम पार्क में ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज हरिओम ने ऑटो चालकों से मुलाकात की और उन्हें हिदायत दी कि चालक अपने ऑटो को सड़क पर बाएं तरफ चलाएं और पीली और सफेद पट्टी के साथ-साथ चलाएं. साथ ही उन्हें हिदायत दी गई है कि चालक ऑटो को बीच रास्ते में नहीं रोकेंगे. इसके इलावा उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के तहत जितनी भी गाइडलाइन सरकार ने जारी की है, उनका पालन कराएं, जिन यात्रियों ने मास्क नहीं लगा रखा उन यात्रियों को ऑटो में ना बैठाया जाए.

ऑटो चालकों ने ट्रैफिक पुलिस को सहयोग देने का दिया भरोसा

पुलिस ने ऑटो चालकों को हिदायत दी की अपने ऑटो में सवारियों को बिठाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए. ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज ने बताया वो तीन दिन ऑटो चालकों पर निगरानी रखेंगे अगर ऑटो चालक इन नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उनके चालान किए जाएंगे या वाहन को इंपाउंड किया जाएगा. वहीं ऑटो यूनियन प्रधान ने बताया कि वो ट्रैफिक इंचार्ज की बातों से सहमत है और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में ट्रैफिक पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे.

ये भी पढ़िए: हिसार में गाड़ी से मिला 8 फुट लंबा अजगर, करीब 30 किलो था वजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details