भिवानी: यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए भिवानी यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत ऑटो चालकों को हिदायत दी गई है कि वो अपने वाहन के कागजात पूरे रखें, साथ ही दोपहिया वाहन चालकों को अर्ल्ट किया गया है कि वाहन चालक तीन लोगों को बिठाकर दोपहिया वाहन न चलाएं और पूरे कागजात के अलावा हेल्मेट का प्रयोग जरूर करें.
ऑटो चालकों को ट्रैफिक पुलिस की जरूरी हिदायतें
भिवानी के नेकी राम पार्क में ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज हरिओम ने ऑटो चालकों से मुलाकात की और उन्हें हिदायत दी कि चालक अपने ऑटो को सड़क पर बाएं तरफ चलाएं और पीली और सफेद पट्टी के साथ-साथ चलाएं. साथ ही उन्हें हिदायत दी गई है कि चालक ऑटो को बीच रास्ते में नहीं रोकेंगे. इसके इलावा उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के तहत जितनी भी गाइडलाइन सरकार ने जारी की है, उनका पालन कराएं, जिन यात्रियों ने मास्क नहीं लगा रखा उन यात्रियों को ऑटो में ना बैठाया जाए.