भिवानी:छात्रों को जानकारी देते हुए ट्रैफिक विभाग के एसआई रामनिवास ने कहा कियातायात के नियम सड़क हादसों को रोकने के लिए बनाए गए हैं. जब हम नियमों का उल्लंघन करते हैं तो हादसे होने की संभावनाएं प्रबल हो जाती हैं. इससे ना सिर्फ हम खुद को हादसों का शिकार बनाते है, बल्कि दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डालते हैं. इसीलिए हमें सदैव नियमों का पालन करना चाहिए.
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर ये कार्यक्रम महावीर जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिवानी (Mahaveer Jain Senior Secondary School Bhiwani) में आयोजित किया गया था. एसआई रामनिवास ने कहा कि रेड लाइट पर जेब्रा क्रॉसिंग कभी भी क्रॉस ना करें. सड़क किनारे खींची हुई सफेद पट्टी के नियम को हमेशा ध्यान में रखें, बाइक व कार को सड़क पर लाने से पहले ओरिजनल कागजात ही साथ रखें, उनकी फोटो कॉपी रखने पर चालान निश्चित तौर पर होगा. वाहन चलाते समय नियमों के प्रति लापरवाही न करें, हम तब तक सुरक्षित हैं, जब तक यातायात नियमों के प्रति सचेत होकर ड्राइव करते हैं.
ये भी पढ़ें- भिवानी में अवैध खनन और अवैध कालोनियों की जांच करेंगी विजिलेंस कमेटी