भिवानी: रोहतक गेट पर नाले का निर्माण कार्य चल रहा है. इस नाले की ऊंचाई सड़क से ज्यादा कर दी गई गई है. जिसके बाद यहां के दुकानदार और साथ लगती कॉलोनी के लोगों ने पानी निकासी की समस्या उठाई है. दुकानदारों ने बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दीपक अग्रवाल तौला को अपनी समस्या से लिखित रूप में अवगत करवाया. व्यापारियों की समस्या की गंभीरता के मद्देनजर तौला ने तुरंत प्रभाव से फोन पर नेशनल हाईवे डिवीजन वन रोहतक के बीएंडआर विभाग के एक्सईन से बात की और इस समस्या का समाधान किए जाने की बात कही.
भिवानी में व्यापारियों का प्रदर्शन, रोहतक गेट पर निर्माणाधीन नाले का लेवल कम करने की मांग
भिवानी के रोहतक गेट पर नाले का निर्माण कार्य चल रहा है. इस नाले की ऊंचाई सड़क से ज्यादा कर दी गई है. जिसके बाद व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने इस नाले का लेवल कम करने की मांग की.
जिसके बाद जेई ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों को आश्वासन दिया कि इस नाले की वजह से व्यापारियों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी. इसके अलावा नाले की ऊंचाई कम करके सड़क के लेवल में बना दिया जाएगा, ताकि नाले के पानी से किसी भी तरह का जलभराव ना हो तथा व्यापारियों को कोई समस्या का सामना भविष्य में ना करना पड़े. इस बारे में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दीपक अग्रवाल तौला ने बताया कि रोहतक गेट से बस स्टैंड की तरफ जाने वाले मार्ग पर बनाए गए नाले की ऊंचाई अधिक होने के कारण गली व इस मार्ग पर स्थित दुकानों के रास्ते बंद हो गए हैं.
यही नहीं सड़क मार्ग से इन नालों की ऊंचाई करीब दो फीट अधिक है, जिसके कारण बरसात का पानी भी इन नालों में नहीं जा सकता. इसके अलावा नाले के दूसरी तरफ स्थित दुकानें नाले से भी नीचे रह जाती तथा जलभराव की स्थिति में सारा पानी उनकी दुकानों में भरेगा, जिससे दुकानदारों को मानसिक परेशानी के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ेगा. ऐसे में वे मांग करते है कि इन नालों की ऊंचाई को कम करवाया जाए, ताकि इसके अंदर बरसाती पानी जा सके तथा दुकानदारों व कॉलोनी के लोगों को सुविधा हो सके. तौला ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दुकानदारों की इस समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा इस मुद्दे को भाजपा शीर्ष नेतृत्व को अवगत करवाएगी.