भिवानी: ट्रैफिक पुलिस ने शहर को जाम मुक्त करने के लिए अभियान चलाया. जिसके तहत रेहड़ी संचालकों को मुख्य चौराहों से 150 मीटर दूर रेहड़ी लगाने को कहा गया. पुलिस के इस कदम से रेहड़ी संचालक खासे नाराज नजर आए.
पुलिस का कहना है कि चौक-चौराहों के 150 मीटर के दायरे में कोई रेहड़ी नहीं लगेगी. इससे जाम लगता है. इसके बाद परेशान रेहड़ी वालों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर अपने रोजगार को बचाने की गुहार लगाई है.
रेहड़ी वालों का कहना है कि वो पिछले 15 से 20 सालों से रेहड़ी लगा रहे हैं और अब स्थानीय पुलिस चौकी के एएसआई की ओर से उन्हें रेहड़ी हटाने के आदेश मिल रहे हैं. अगर वह अपनी रेहड़ी हटाते हैं तो उनके पास कोई और काम नहीं हैं. जिसकी चलते उनके परिवार का खर्च नहीं चल पाएगा और वो अपने बच्चों को पढ़ा लिखा भी नहीं पाएंगे. सभी रेहड़ी मजदूरों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर रेहड़ लगाने की अनुमति मांगी है.