हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में 7 मई तक 118083 गेहूं और 89630 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई - भिवानी हिंदी न्यूज

भिवानी की मंडी और खरीद केंद्रों पर लगातार गेहूं और सरसों की खरीद हो रही है. किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए भी सरकार की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

mustard purchasing in bhiwan
mustard purchasing in bhiwan

By

Published : May 8, 2020, 5:20 PM IST

भिवानी:जिला भिवानी में गेहूं खरीद के लिए निर्धारित मंडी और खरीद केंद्र पर 7 मई तक कुल एक लाख 18 हजार 83 टन गेहूं की खरीद हो चुकी है. इसी प्रकार 7 मई तक जिले में 89 हजार 630 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है. खाद्य एवं पूर्ति विभाग से मिली जानकारी अनुसार 7 मई तक जिला भिवानी में गेहूं खरीद की बात करें तो...

भिवानी अनाज मंडी में 22 हजार 53 मीट्रिक टन, चांग में 4820, लोहारू में 7330, ढिगावा में 6034, खरक कलां में 3859, राधा सत्संग भवन भिवानी में 2656, दिनोद में 326, नंदगांव में 541, तिगड़ाना में 6337, मिताथल में 7078, भैणी जाटान में 5796, बंसीलाल कॉलेज लोहारू में 1951, बवानीखेड़ा में 14705, बामला में 309, लोहानी मे 254, बहल 3643, जुई 8124, लेघा हेतवान 2660, बड़वा में 271, खेल परिसर मंढोली कलां में 541, नया बस स्टैंड सिवानी में 5258, धनाना में 6102, मिरान में 546, तोशाम मंडी में 4704, राजकीय महिला महाविद्यालय तोशाम में 1900 और बलियाली में 285 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है.

इसी प्रकार सरसों की खरीद की बात करें तो सात मई तक जिला में 89 हजार 630 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है. भिवानी अनाज मंडी में 5792 मीट्रिक टन, चारा मंडी भिवानी में 5319, बामला में 2744, चांग में 2013, कैरू में 4267, बुढ़ेड़ा में 1547, ढिगावा में 3447, लोहारू में 3155, सोहासंड़ा में 1417, बहल में 4282, बुद्धशैली में 2322, भेरा में 2013, चैहडक़ला में 1004, कासनी खुर्द में 2128, मिठी में 2649, सिधनवा में 1795, मंढोली कलां में 152, बवानीखेड़ा में 5488, तोशाम में 3990, सिवानी में 4400, दिनोद में 1867, ओबरा में 1732, मिरान में 2481, जुई में 4090, नंदगांव में 2927, बलियाली में 2977, कालौद में 2283, गुरेरा में 2088, पाजू में 1799, बिधनोई में 767, कुड़ल में 1479, ईशरवाल में 2804, बड़वा में 917 और पटौदी में 1495 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details