भिवानी: हनुमान ढाणी स्थित राजकीय आदर्श हाई स्कूल में टॉपर विद्यार्थियों और उनके शिक्षकों को सम्मानित किया गया. सम्मानित विद्यार्थियों ने मेरिट के आधार पर सम्मानित किया गया है. इसी शिक्षण संस्थान के 30 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जिनको शिक्षण संस्थान में नगद पुरस्कार और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
सरकारी स्कूल के 30 बच्चे बने टॉपर, आज किया गया सम्मान - आदर्श हाई स्कूल
हनुमान ढाणी स्थित राजकीय आदर्श हाई स्कूल के टॉपर विद्यार्थी और उनके शिक्षकों का सम्मान किया गया. इस राजकीय विद्यालय से 30 छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
छात्रों का सम्मान
गौरतलब है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. जिसमें भिवानी के हनुमान ढाणी के सरकारी स्कूल से पिंकी, भावना और बिजेंद्र तीन विद्यार्थी ने ब्लॉक स्तर पर मैरिट प्राप्त की. 30 विद्यार्थी प्रथम स्थान पर रहे. इन विद्यार्थियों का आज सम्मान किया गया.