हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पहला दिन, CM बोले- नगर निकायों और पंचायती राज संस्थाओं के लिए नहीं की 15 करोड़ की घोषणा
हरियाणा विधानसभा के तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र का आज से आगाज हो गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शोक प्रस्ताव के साथ सत्र की शुरुआत की. सत्र के पहले दिन सदन के सभी सदस्यों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रखा और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई. इसके अलावा भोजनावकाश के बाद सदन में आद तीन महत्वपूर्ण विधेयक पेश हुए. (haryana assembly winter session)
देश हजारों सालों से जुड़ा है, राहुल गांधी भारत को घूम लें और समझ लें: ओपी धनखड़
हरियाणा के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने रेवाड़ी में (OP Dhankhar on Bharat Jodo Yatra in rewari) राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारत देश हजारों सालों से जुड़ा हुआ है. वो इस देश को घूम लें और समझ भी लें. वहीं, हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण 3 जनवरी से शुरू होगा.
सदन में बोले डिप्टी सीएम- पलवल से बृज परिक्रमा के लिए बनेगा रोड
हरियाणा सरकार पलवल से बृज परिक्रमा के लिए रोड बनाएगी. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा (haryana assembly winter session) में बताया कि यह ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से प्रक्रियाधीन है. यमुना नदी पर पुल का निर्माण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जाना है.
आधार से साइबर ठगी, बिहार में बैठकर हरियाणा में जज के खाते से उड़ाये पैसे, आप भी हो जाएं सावधान
हरियाणा में जज के साथ साइबर ठगी (Cyber fraud with judge in Haryana) हो गई. बिहार में बैठकर साइबर अपराधियों ने पलवल जिले के जज के खाते से पैसा उड़ा लिया. इस मामले में सबसे हैरान करने वाली बात उनके ठगी का तरीका है. साइबर अपराधियों ने आधार कार्ड से फर्जीवाड़ा करके सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठकर इस वारदात को अंजाम दिया. आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला.
सोनीपत में धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, आर्थिक मंदी से जूझ रहे दोस्त से ठगे लाखों रुपए
सोनीपत पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को (fraud accused arrested in Sonipat) गिरफ्तार किया है. आरोपी ने लॉकडाउन के दौरान अपने दोस्त को कारोबार का झांसा देकर ठगी की थी. पुलिस ने आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लिया है.
हरियाणा में मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए ट्रेनिंग देंगे कृषि विशेषज्ञ, राष्ट्रीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान ने शुरू की तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आने वाले साल को 2023 अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित (2023 declared International Year Millets) किया है. मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए साल 2023 में कई कार्यक्रम चलाए जाएंगे. वहीं, 1 जनवरी को पीएम मोदी मिलेट्स ईयर की शुरुआत भी करेंगे. जिसको लेकर राष्ट्रीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान करनाल ने तैयारियां तेज कर दी हैं.
सोनीपत: मुरथल रोड पर एक पीजी में मिली युवती की लश, शरीर पर चोट के निशान
सोनीपत में एक पीजी में युवती का शव मिला है. घटना की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है. (Girl dead body found in a PG in sonipat
रेवाड़ी में सिर पर पत्थर मारकर युवक की हत्या, दिल्ली जयपुर-हाईवे पर मिला शव
रेवाड़ी में खून से लथपथ एक युवक का शव बरामद (young man murder in rewari) हुआ है. शव की शिनाख्त अभीतक नहीं हो पाई है. अंदेशा ये भी जा रहा है कि युवक की लूट के बाद हत्या की गई है.
सीएम सिटी में सनसनीखेज वारदात, पत्नी पर डाली बुरी नजर तो उतार दिया मौत के घाट
ये सच्ची खबर किसी फिल्मी कहानी की तरह है. तीन दोस्त थे. तीनों साथ काम करते थे. एक दिन ऐसा हुआ कि एक दोस्त ने दूसरे की हत्या कर दी. करनाल में ठेकेदार की हत्या (Contractor Murder in Karnal) के मामले में ऐसा ही खुलासा पुलिस ने किया है. बताया जा रहा है कि मृतक ने अपने साथी की पत्नी पर गलत निगाह डाल दी तो उसने दूसरे दोस्त के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
हरियाणा में किसानों के लिए फायदेमंद तो वाहन चालकों के लिए परेशानी बनी धुंध
हरियाणाम में सर्दी इन दिनों अपना सितम ढा रही है. किसानों के लिए ये कोहरे का मौसम काफी फायदेमंद (fog beneficial for farmers) माना जा रहा है वहीं आम जन के लिए ये कोहरा परेशानी का सबब बना हुआ है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम (Visibility reduced in Haryana) दर्ज की गई है जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:Andh Vidyalaya Panipat: हरियाणा का वो स्कूल जहां छात्र और अध्यापक दोनों नेत्रहीन, अधिकारी बन चुके हैं कई छात्र