हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बलिदान दिवस पर नशे के खिलाफ भिवानी में निकलेगी तिरंगा यात्रा: यादवेंद्र सिंह - शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस तिरंगा यात्रा

27 फरवरी को भिवानी में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. ये तिरंगा यात्रा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए निकाली जाएगी. इसके साथ ही भिवानी के स्थानीय पंचायत भवन में नशे के खिलाफ सेमिनार का आयोजन किया जाएगा.

tiranga yatra in bhiwani against drug
tiranga yatra in bhiwani against drug

By

Published : Feb 26, 2020, 9:24 PM IST

भिवानी:हरियाणा राज्य युवा आयोग और खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा के तत्वावधान में शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर 27 फरवरी को भिवानी में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. इसके बाद पंचायत भवन में नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव पर राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें वक्ताओं द्वारा युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जाएगा.

नशे के खिलाफ तिरंगा यात्रा

ये जानकारी हरियाणा राज्य युवा आयोग के चेयरमैन यादवेंद्र सिंह संधु ने बुधवार को भिवानी के लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी. उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य युवा आयोग द्वारा युवाओं में समाज और राष्ट्र के प्रति चेतना लाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत हो.

भिवानी में निकलेगी तिरंगा यात्रा, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि अक्सर युवावस्था में युवा अपने पथ से भटक जाता है, ऐसे में उसको सही दिशा देना बहुत जरूरी है. युवाओं के समक्ष आने वाली परेशानियों को दूर करने और सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा युवा आयोग का गठन किया गया है और आयोग इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़िए:दिल्ली में हुई हिंसा के बाद रोहतक में अलर्ट जारी, सभी आला अफसरों की छुट्टियां रद्द

नशे के खिलाफ सेमिनार

उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 27 फरवरी को स्थानीय पंचायत भवन में सुबह दस बजे एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. जिसमें वक्ताओं द्वारा युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया जाएगा. सेमिनार से पहले सुबह 9 बजे राजपूत धर्मशाला से पंचायत भवन तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details