हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में तेज रफ्तार का कहर, तीन वर्षीय बच्चे की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल - haryana news

भिवानी में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 3 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. हादसा अज्ञात वाहन द्वारा एक मोटरसाईकिल को टक्कर मारने से हुआ है. पिता की हालात गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रोहतक रैफर कर दिया.

three years old child dead in bhiwani road accident

By

Published : Nov 2, 2019, 4:44 PM IST

भिवानी: भिवानी में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर भिवानी में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. भिवानी में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई.

सड़क हादसे में तीन वर्षीय बच्चे की मौत

यह हादसा भिवानी-बलियाली रोड गांव सुई के पार हुई जिसमें 3 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. यह हादसा अज्ञात वाहन द्वारा एक मोटरसाईकिल को टक्कर मारने से हुआ है. मामले की जांच कर रहे एएसआई सत्यनारायण ने बताया कि सोमबीर अपने 3 वर्षीय बेटे निखिल के साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर भिवानी से अपने गांव बलियाली जा रहा था.

भिवानी में तेज रफ्तार का कहर, देखें वीडियो

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

इसी दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन ने मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गए और उन्हें भिवानी के चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सोमबीर के 3 वर्षीय बेटे निखिल को मृत घोषित कर दिया.

ये भी जाने- घर से रोजगार के लिए निकला था युवक, 10 दिन बाद महाराष्ट्र एंबुलेंस घर लेकर आई डेड बॉडी

आरोपियों की तलाश जारी

पिता सोमबीर की हालात गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रोहतक रैफर कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details