हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: आर्मी जवान सहित 3 लोगों में कोरोना की पुष्टि, एक्टिव केस हुए 31 - भिवानी तीन नए कोरोना मरीज

भिवानी में आर्मी जवान सहित 3 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. आर्मी जवान 31 जुलाई को ही नागालैंड के दीमापुर से भिवानी लौटा था.

three people including army officer found corona positive in bhiwani
भिवानी में आर्मी जवान सहित 3 लोगों में कोरोना की पुष्टि, एक्टिव केस हुए 31

By

Published : Aug 3, 2020, 3:54 PM IST

भिवानी: पूरे देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. अगर बात हरियाणा की करें तो यहां भी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. भिवाली में सोमवार दोपहर तक 3 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा 5 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.

सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि सोमवार को जिले से 5 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं. वहीं 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिनमें से 1 नीम चौक नया बाजार से, 1 लक्ष्मी नगर से और 1 विद्या नगर का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि अभीतक भिवानी में कुल 787 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है, जिसमें से 750 ठीक हो चुके हैं. अब भिवानी में कोरोना के 31 एक्टिव केस हो गए हैं. इसके अलावा सोमवार को भिवानी से 175 कोरोना सैंपल लिए गए हैं.

ये भी पढ़िए:नूंह: 24 घंटे में मिले कोरोना के 7 नए मरीज, 56 हुए एक्टिव केस

आर्मी जवान मिला कोरोना पॉजिटिव

सीएमओ ने बताया कि सोमवार को आए तीन मामलों में से नीम चौक नया बाजार से 62 वर्षीय महिला है, जो कि गृहिणी है. महिला महीर की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. लक्ष्मी नगर से 43 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है, जो कि भारतीय सेना में है और नागालैंड के दीमापुर में कार्यरत है. आर्मी जवान 31 जुलाई को ही नागालैंड से भिवानी आया है. इसके अलावा विद्या नगर से 68 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है, जो कि भूतपूर्व सैनिक है और कैंसर का मरीज भी है. उसे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details