भिवानी: पूरे देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. अगर बात हरियाणा की करें तो यहां भी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. भिवाली में सोमवार दोपहर तक 3 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा 5 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.
सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि सोमवार को जिले से 5 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं. वहीं 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिनमें से 1 नीम चौक नया बाजार से, 1 लक्ष्मी नगर से और 1 विद्या नगर का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि अभीतक भिवानी में कुल 787 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है, जिसमें से 750 ठीक हो चुके हैं. अब भिवानी में कोरोना के 31 एक्टिव केस हो गए हैं. इसके अलावा सोमवार को भिवानी से 175 कोरोना सैंपल लिए गए हैं.